TKSS : Ajay Devgn का मजाक उड़ता देख खुद की हंसी नहीं रोक पाईं Kajol, ठहाके मारकर उड़ाई 'खिल्ली'!

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही फिल्म 'सलाम वेंकी' में दिखने वाली हैं. इस फिल्म में विशाल जेठवा उनके साथ लीड रोल में रहेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही फिल्म 'सलाम वेंकी' में दिखने वाली हैं. इस फिल्म में विशाल जेठवा उनके साथ लीड रोल में रहेंगे.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
Kajol

Kajol in The Kapil Sharma Show( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही फिल्म 'सलाम वेंकी' में दिखने वाली हैं. इस फिल्म में विशाल जेठवा उनके साथ लीड रोल में रहेंगे. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट डबल कर दी है. ऐसे में वे इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले बीते दिनों काजोल, विशाल और रेवती अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे. जहां मस्ती-मजाक के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर अजय देवगन को गुस्सा भी आ सकता है! ऐसे में लोगों के मिलेजुले रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं.

Advertisment

एपिसोड का प्रोमो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जिसमें कपिल सबसे पहले काजोल, रेवती आशा केलुन्नी और विशाल एन जेठवा का स्वागत करते दिखाई देते हैं. फिर विशाल की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि 'सलाम वेंकी में ये काजोल जी के साथ काम कर रहे हैं और मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी के साथ काम कर चुके हैं.' जिस पर विशाल कहते हैं, "मेरी दोनों ही फिल्म मुखर्जी फैमिली के साथ हुई है." इसके तुरंत बाद कपिल कहते हैं, 'लोन वगैरह ले रखा है इनसे? ये कमेंट सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- Kajol को मिला अपना जोड़ीदार, Ajay- Shahrukh नहीं हैं वो शख्स

इन सबके बाद देखा जा सकता है कि जयविजय आकर अजय देवगन की मिमिक्री करने लगते हैं. लेकिन वो फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से शाहरुख का लुक लिए दिखाई पड़ते हैं. इतना ही नहीं, वो किंग खान की ही फिल्म का डायलॉग भी बोलते हैं, 'प्यार दोस्ती है, प्यार दोस्ती है.' इतना सुनकर काजोल अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं और ठहाके मारकर हंसने लगती हैं. एपिसोड की ये छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर प्रतिक्रिया देकर लोग 'सलाम वेंकी' के साथ-साथ शो के एपिसोड के लिए भी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • कपिल शर्मा के शो में पहुंचीं काजोल 
  • अजय देवगन की मिमिक्री पर ठहाके मारकर हंसीं एक्ट्रेस
  • लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Salaam Venky salaam venky release date salaam venky kajol D Revathi kajol videos
Advertisment