New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/02/sakshi-chopra-90.jpg)
Sakshi Chopra Viral Video( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sakshi Chopra Viral Video( Photo Credit : Social Media)
Sakshi Chopra Viral Video: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) को कौन नहीं जानता. उर्फी अक्सर अपने अनोखे स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. एक्ट्रेस को अक्सर पब्लिक प्लेसस में छोटे कपडे पहने हुए देखा जाता है. जहां कई लोग उर्फी को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल करते हैं. वहीं कई लोगों को उनका स्टाइल पंसद आता है और वह इससे खुद ट्राय करते हैं. हाल ही में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की परपोती मॉडल सिंगर साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) को पैपराजी ने उर्फी जैसे स्टाइल में स्पॉट किया था. उनकी वीडियोज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और नेटीजन्स को उर्फी की याद दिला रही हैं.
आपको बता दे कि, सोशल मीडिया पर एक पैपराजी अकाउंट ने साक्षी चोपड़ा की एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में साक्षी को व्हाइट कलर की बिकनी ड्रेस पहने देखा जा सकता है. उनका ये आउटफिट सोशल मीडिया यूजर्स को काफी रिवीलिंग लगा और उन्हें उर्फी की याद आ गई. साथ ही उन्होंने कमेंट सेक्शन में कई कमेंट्स भी किए. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "उर्फी की बहन कुल्फी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आ गई उर्फी के कॉम्पिटिशन में." एक नेटिजन ने उर्फी के सपोर्ट में लिखा, "कुछ भी करले उर्फी का मुकाबला नहीं कर सकती."
यह भी पढ़ें - Katrina Kaif: विक्की कौशल के लिए चीयरलीडर बनीं कैटरीना, ऐसे किया फिल्म प्रमोशन
जानें कौन हैं साक्षी चोपड़ा
साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) एक मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस हैं और इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वह दिवंगत महान भारतीय फिल्म निर्माता, संपादक, नाटककार, कवि और लेखक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की परपोती भी हैं. रामानंद सागर को टेलीविजन शो 'रामायण' (1987-1988) बनाने के लिए जाना जाता है. साक्षी चोपड़ा ने बिकनी और कई रिवीलिंग आउटफिट्स में अपनी सिजलिंग हॉट तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचती रहती हैं.