Katrina Kaif: विक्की कौशल के लिए चीयरलीडर बनीं कैटरीना, ऐसे किया फिल्म प्रमोशन 

कटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है.

author-image
Divya Juyal
New Update
KATRINA KAIF  1

Katrina Kaif( Photo Credit : Social Media)

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. ये दोनों कभी भी कपल गोल सेट करने में असफल नहीं होते हैं और अक्सर अपनी केमिस्ट्री से अपने फैंस का दिल पिघला देते हैं. सभी की निगाहें विक्की पर टिकी हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. लक्ष्मण उटेकर की इस फिल्म में सारा अली खान भी अहम भूमिका में हैं. हमने अक्सर दोनों पति-पत्नी की जोड़ी को एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़े होकर अपनी-अपनी फिल्मों के लिए चीयर करते देखा है. आज भी कैटरीना ने विक्की की फिल्म के लिए उन्हें चीयर किया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. 

Advertisment

आपको बता दें कि, कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने यह भी घोषणा की कि फिल्म अब सिनेमाघरों में है और उन्होंने लिखा, "पूरी टीम को बधाई. बहुत दिल से बनाई गई फिल्म." यह पहली बार नहीं है जब कटरीना विक्की की फिल्म के लिए चीयर कर रही हैं. उन्होंने उनकी पिछली रिलीज़ के लिए भी ऐसा किया था और अपने एक्टिंग के लिए अपने पति की तारीफ भी की. 

publive-image

यह भी पढ़ें - Sonakshi Sinha Birthday: सोनाक्षी सिन्हा के जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने लुटाया प्यार, शेयर की तस्वीरें 

इस बीच कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो, कैटरीना कैफ अगली बार सलमान खान के साथ मोस्ट अवेटेड और रोमांचक फिल्मों में से एक 'टाइगर 3' में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान भी एक कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा कैटरीना ने विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) में भी नजर आएंगी. वह फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zara) में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ भी काम करेंगी.

Katrina Kaif Entertainment News Vicky Kaushal news-nation Sara Ali Khan news nation tv Bollywood News
      
Advertisment