/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/08/dilip-kumar-birthday-65.jpg)
दिलीप कुमार हेल्थ अपडेट( Photo Credit : फोटो- @TheDilipKumar Twitter)
दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने सोमवार शाम एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अपने पति, बीमार बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए अपने बयान में, सायरा बानो ने नेटिजन्स को आश्वासन दिया कि 98 वर्षीय स्थिर है और जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी. सायरा बानो (Saira Banu) के बयान में कहा गया, 'पिछले कुछ दिनों में मेरे प्यारे पति, यूसुफ खान, मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट थे और अब वे स्वस्थ हो रहे हैं. इस नोट के माध्यम से, मैं आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए और प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पति, मेरे कोहिनूर हमारे दिलीप कुमार साहब की तबीयत स्थिर है और डॉक्टरों ने मुझे आश्वासन दिया है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.'
यह भी पढ़ें: PHOTO: नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत संग यूं मनाया पहला जन्मदिन
Message from Saira Banu pic.twitter.com/TDQzXDAigs
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 7, 2021
अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध करते हुए, सायरा बानो (Saira Banu) ने आगे लिखा, 'मैं आपसे अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह करती हूं. मैं प्रार्थना कर रही हूं कि ईश्वर इस महामारी के दौरान आप सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखें.' दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को रविवार को सांस फूलने की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार दोपहर के आसपास, उनके आधिकारिक हैंडल पर एक ट्विटर पोस्ट में कहा गया कि अभिनेता ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और अब उनकी हालत स्थिर है.
बॉलीवुड में 'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने पांच दशकों तक अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया. पेशावर में 11 दिसंबर, 1922 को जन्में दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद यूसुफ खान है. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. 'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार भट्टा' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. साल 1949 में आई फिल्म 'अंदाज' से दिलीप साहब को पहचान मिली.
HIGHLIGHTS
- सायरा बानो ने शेयर किया ट्वीट
- ट्वीट में बताया गया कि दिलीप कुमार की हालत स्थिर है
- सायरा बानो ने कहा कि अफवाहों पर विश्वास न करें