Advertisment

सायरा बानो ने लिखा रोमांटिक मैसेज, बोलीं- 11 अक्टूबर मेरी जिंदगी का सबसे हसीन दिन...

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं सायरा बानो (Saira Banu) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. सायरा बानो (Saira Banu) का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Dilip Kumar

सायरा बानो ने दिलीप कुमार के लिए लिखा रोमांटिक मैसेज( Photo Credit : फोटो- @TheDilipKumar Twitter)

Advertisment

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरा बानो (Saira Banu) की मैरिज एनिवर्सरी 11 अक्टूबर को आने वाली है. लेकिन इस बार ये जोड़ा अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट नहीं कर  रहा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं सायरा बानो (Saira Banu) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. सायरा बानो (Saira Banu) का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है.

सायरा बानो (Saira Banu) ने ट्वीट करते हुए लिखा, '11 अक्टूबर, हमेशा मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत दिन होता है. दिलीप साहब ने इस दिन मुझसे शादी की और मेरे सपनों को साकार किया. लेकिन इस साल 11 अक्टूबर को हम  कोई जश्न नहीं मना रहे हैं क्योंकि आप सभी जानते हैं हमने अपने दो भाइयों अहसान भाई और असलम भाई को खो दिया है.'

यह भी पढ़ें: Laxmmi Bomb Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें Video

दिलीप कुमार के ट्विटर हेंडल से किए गए ट्वीट में लिखा, 'कोरोना ने करोड़ों लोगों की जिंदगी में उथल- पुथल मचा दी है. इस बीमारी ने लाखों लोगों की जान ले ली. मेरे प्यारे फैंस और सभी लोगों से अनुरोध है कि वह अपना ख्याल रखें. सभी लोग  साथ रहें और सुरक्षित रहें, ईश्वर से यही कामना है.'

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत ने अपने रिलेशनशिप से उठाया पर्दा, फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक कैप्शन

बता दें कि दिलीप कुमार के परिवार पर बीते दिनों दुख का पडाड़ टूट पड़ा था. उनके छोटे भाई एहसान खान (Ehsan Khan) और असलम खान का निधन कोरोना के कारण हुआ. वहीं दिलीप साहब के बारे में बात करें तो मुहम्मद  यूसुफ खान (Yusuf Khan) से दिलीप कुमार (Dilip Kumar) बने अभिनेता को  'ट्रेजेडी किंग' के नाम से भी जाना जाता है. दिलीप साहब ने साल 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भट्टा' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत  की थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमाजगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. 

Source : News Nation Bureau

Saira Banu dilip-kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment