नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत ने अपने रिलेशनशिप से उठाया पर्दा, फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक कैप्शन
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'राइजिंग स्टार' फेम रोहनप्रीत (Rohanpreet) के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि आप मेरे हो. नेहा और रोहनप्रीत की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ रिलेशन किया कंफर्म( Photo Credit : फोटो- @nehakakkar Instagram)
फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने फाइनली इस बड़े राज से पर्दा उठा दिया है कि वो किस के साथ रिलेशनशिप में हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'राइजिंग स्टार' फेम रोहनप्रीत (Rohanpreet) के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि आप मेरे हो. नेहा और रोहनप्रीत की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं नेहा के पोस्ट पर रोहनप्रीत ने भी कमेंट करते हुए अपना प्यार जाहिर किया है.
Advertisment
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम मेरे हो..#NehuPreet.' वहीं नेहा के इस पोस्ट पर रोहनप्रीत (Rohanpreet) ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बाबू, आई लव यू सो मच.. मेरा पुत मेरी जान.. यस मैं सिर्फ तुम्हारा हूं.. मेरी जिंदगी.'
वहीं इससे पहले नेहा की रोहनप्रीत के परिवार के साथ की तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. जिसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड सिंगर का रोहनप्रीत के साथ रोका भी हो चुका है. हालांकि, अब तक नेहा और रोहनप्रीत ने इस बात की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है.
बता दें कि बीते दिनों नेहा और रोहनप्रीत ने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था. वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के लव लाइफ की बात करें तो वे एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर चुकी हैं. दोनों का अफेयर 4 साल तक चला था. नेहा और हिमांश ने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम भी किया था. लेकिन बाद में दोनों ने रिश्ते को तोड़ दिया. ब्रेकअप के बाद नेहा ने एक रियलिटी शो के मंच पर हिमांश को याद करते हुए आंसू भी बहाए थे.