एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली
'एनसी क्लासिक' ने देश को कुछ लौटाने का मेरा सपना साकार किया : नीरज चोपड़ा
बिहार : 'आयुष्मान भारत योजना' से लाभान्वित ग्रामीण ने सरकार की प्रशंसा की
एक एजेंडे के तहत उदयपुर फाइल्स जैसी फिल्म बनाई जा रही : एसटी हसन
मुंबई में युवती पर ब्लेड से हमला, शादी से इनकार पर आरोपी ने बनाया निशाना
मैं महानता की तलाश में हूं : रैवत सागदेव
वक्फ पर इमरान मसूद के बोलने का कोई मतलब नहीं: शिवसेना प्रवक्ता
ब्राजील: राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च अवॉर्ड से किया सम्मानित
हम काम कर रहे हैं, 'आप' झूठ फैलाकर ध्यान भटका रही : सिरसा (आईएएनएस इंटरव्यू)

सायरा बानो की तबियत बिगड़ी, ICU में कराया गया भर्ती

सायरा बानो (Saira Banu) को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है

सायरा बानो (Saira Banu) को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
dilip kumar

सायरा बानो की तबियत बिगड़ी( Photo Credit : फोटो- @TheDilipKumar Twitter)

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार  (Dilip Kumar) बेगम सायरा बानो (Saira Banu) की तबियत खराब हो गई है. सायरा बानो (Saira Banu) को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सायरा बानो को 3 दिन पहले अस्‍पताल में भर्ती किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा बानो (Saira Banu) की तबियत में सुधार ना होने पर उन्‍हें आईसीयू में एडमिट किया गया है. दिलीप कुमार  (Dilip Kumar) के निधन के बाद से सायरा बानो की सेहत पर बुरा असर पड़ा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कोरोना के मुंबई में बढ़े मामले तो अनुष्का शर्मा का यूं फूटा गुस्सा

सायरा बानो (Saira Banu) का बीपी सामान्य नहीं हो रहा है और ऑक्सीजन लेवल भी कम हो जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. खबरों की मानें तो उन्हें तीन चार दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है.  बता दें कि 7 जुलाई  को दिलीप कुमार का 98 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. दिलीप कुमार  (Dilip Kumar) को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी. दिलीप कुमार  (Dilip Kumar) के निधन के बाद से सायरा बिल्कुल अकेली पड़ गई हैं.

यह भी पढ़ें: नीना गुप्ता ग्लैमरस लुक में आईं नजर, बोलीं- आज फिर जीने की तमन्ना है...

बता दें कि सायरा बानो (Saira Banu) उन मशहूर अभिनेत्रियों की गिनती में शुमार रही हैं, जो अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय से सभी का दिल जीतने में सफल रही हैं. सायरा बानो (Saira Banu) ने अपने अंदाज-ए-बयां ने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. सायरा बानो (Saira Banu) को स्कूल से ही अभिनय से लगाव था. सायरा बानो (Saira Banu) ने 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था. सायरा बानो (Saira Banu) ने साल 1961 में शम्मी कपूर के साथ फिल्म ‘जंगली’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. सायरा बानो को एक्टिंग विरासत में मिली थीं, सायरा की मम्मी नसीम बानो 30 और 40 के दशक की बहुत बड़ी एक्ट्रेस थीं. सायरा अपनी मम्मी जैसी ही सफल अभिनेत्री बनना चाहती थीं.

HIGHLIGHTS

  • सायरा बानो की तबियत बिगड़ी
  • सायरा बानो को आईसीयू में किया गया भर्ती
  • सायरा बानो हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती हैं
Saira Banu saira banu health
      
Advertisment