सैफ ने करीना और करिश्मा को दी बिरयानी की दावत, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) और करिश्मा कपूर (Karisma kapoor ) को अभिनेता और बेहतरीन शेफ सैफ अली खान (Saif ali khan) की ओर से मटन बिरयानी की दावत दी गई.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
saif ali khan

सैफ ने करीना और करिश्मा को दी बिरयानी की दावत( Photo Credit : PTI)

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) और करिश्मा कपूर (Karisma kapoor ) को अभिनेता और बेहतरीन शेफ सैफ अली खान (Saif ali khan) की ओर से मटन बिरयानी की दावत दी गई. करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईद के मौके पर सैफ द्वारा बनाई गई बिरयानी की एक तस्वीर पोस्ट की.

Advertisment

तस्वीर पर करिश्मा ने लिखा, "शेफ सैफू की बेस्ट मटन बिरयानी."

तस्वीर पर ईद मुबारक और यम के स्टीकर भी लगाए गए थे.

वहीं करीना ने भी करिश्मा की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीपोस्ट किया.

इसे भी पढ़ें : फिल्म का नहीं इस बार सलमान खान ईद पर फैन्स को देंगे यह खास तोहफा

बी-टाउन की बहनों की जोड़ी ने शनिवार को अपने बेटों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें स्टार किड्स की लॉकडाउन के दौरान झलक देखी गई.

View this post on Instagram

Quarantine 2020 imprinted for life... SAK, KKK and TAK... spreading hope and faith ❤️ #QuaranTimDiaries #InhousePicasso

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

वहीं कुछ दिनों पहले करीना ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके पति सैफ अली खान सफेद कपड़े का एक बड़ा टुकड़ा पकड़े नजर आ रहे थे. उस पर करीना सैफ के साथ तैमूर की हथेली के निशान भी थे.

Source : IANS/News Nation Bureau

Kareena Kapoor Karisma Kapoor Eid Saif Ali Khan
      
Advertisment