'Bunty Aur Babli 2' की डबिंग हुई पूरी, सिद्धांत चतुर्वेदी ने कही ये बात

'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी फिर से एक बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 'हम तुम' और 'ता रा रम पम' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
bunty aur bubli

'बंटी और बबली 2' कास्ट ने पूरी की डबिंग( Photo Credit : फोटो- IANS)

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan), रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और नवोदित कलाकार शारवरी ने आगामी फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) के लिए डबिंग पूरी कर ली है. निर्देशक वरुण वी. शर्मा ने कहा, 'सभी कलाकारों ने फिल्म के लिए डबिंग पूरा कर लिया है. 'बंटी और बबली 2' गुदगुदाने वाला बड़े पर्दे का मनोरंजक फिल्म है और हम दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: बायकॉट 'मिर्जापुर 2' के पीछे है ये वजह, 'मुन्ना भैया' बोले- बाहर मत बोलना...

'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी फिर से एक बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 'हम तुम' और 'ता रा रम पम' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है.

सिद्धांत ने मीडिया को पहले दिए साक्षात्कार में बताया था कि वह 'बंटी और बबली 2' का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना को फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में काम करने के लिए किशोर कुमार से ऐसे मिली थी हिम्मत

सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने कहा था, 'मैं लोगों द्वारा इसे देखने को लेकर उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि इस महामारी के बाद इस फिल्म के साथ सब ठीक हो जाएगा. यह एक पारिवारिक मनोरंजन है. यह एक बेहतरीन फिल्म है. मुझे इसकी शूटिंग करने में बहुत मजा आया, और इतने कठिन और काले समय के बाद लोगों को कुछ बहुत ही हल्का और मजेदार कंटेंट चाहिए. मैं वास्तव में इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूं.'

Source : News Nation Bureau

bunty aur babli 2 Saif Ali Khan
      
Advertisment