आयुष्मान खुराना को फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में काम करने के लिए किशोर कुमार से ऐसे मिली थी हिम्मत

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) यहां साल 2019 की कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में अपनी भूमिका की बात कर रहे हैं, जिसमें वह एक ऐसे पुरुष की भूमिका निभाते हैं

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) यहां साल 2019 की कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में अपनी भूमिका की बात कर रहे हैं, जिसमें वह एक ऐसे पुरुष की भूमिका निभाते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ayushmannk

आयुष्मान खुराना ने किशोर कुमार की 33वीं पुण्यतिथि पर कही ये बात( Photo Credit : फोटो- @ayushmannk Instagram)

किशोर कुमार (Kishore Kumar) की 33वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को उन्हें याद करते हुए, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने उनका शुक्रिया अदा किया. दरअसल अभिनेता ने दिवंगत गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) को अपने करियर में सबसे असामान्य भूमिकाओं में से एक को निभाने का साहस का स्त्रोत बताया. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) यहां साल 2019 की कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में अपनी भूमिका की बात कर रहे हैं, जिसमें वह एक ऐसे पुरुष की भूमिका निभाते हैं, जो महिला की आवाज निकालने में सक्षम होता है, जिससे उन्हें जीवन में सफलता मिलती है और परेशानी भी होती है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार को विभिन्न आवाजों में गाने की क्षमता के लिए जाना जाता था, जिसमें महिला आवाज भी शामिल थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Birthday Special: एक्टर बनने की वजह से अशोक कुमार की टूट गई थी शादी, जानें अनसुने किस्से

यह भी पढ़ें: सिपाही की एक सलाह से सब इंस्पेक्टर कुलभूषण पंडित बन गए बॉलीवुड के 'राजकुमार'

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा, 'जब आप उनकी फिल्म 'हाफ टिकट' पर नजर डालते हैं, तो 'आके सीधी लगी दिल पे' गीत में उन्होंने पुरुष और महिला दोनों स्वरों में गाया है. बहुत से लोगों को यह पता नहीं है, लेकिन उनकी बात ने ही मुझे विश्वास दिलाया कि मैं 'ड्रीम गर्ल' कर सकता हूं. मैंने इससे हिम्मत बढ़ाई, क्योंकि मेरे पास किशोर कुमार एक उदाहरण के तौर पर थे, जिन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से निभाया था.'

आयुष्मान किशोर कुमार की जोखिम लेने की क्षमता से भी बहुत प्रेरित हैं. अभिनेता ने आगे कहा, 'किशोर कुमार हमेशा एक संस्था की तरह रहे हैं, और वह एक बड़ी प्रेरणा रहे हैं. वह लीजेंड हैं, क्योंकि वह हमेशा रचनात्मक रूप से बेचैन और निडर थे, और मुझे उनकी विरासत के बारे में प्यार है. वह हमेशा प्रयोग करने और जोखिम लेने वालों में से थे.'

Source : News Nation Bureau

Ayushmann Khurrana Kishore Kumar
      
Advertisment