Saif Ali Khan हुए परेशान बच्चों की शादी पर की बड़ी बात

आखिर बच्चों की शादी की टेंशन Saif Ali Khan को क्यों सता रही है

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
re

SAIF ALI KHAN( Photo Credit : News Nation)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) का प्रमोशन करने पहुंचे. उनके साथ यामी गौतम  और जैकलीन फर्नांडीज भी थीं.  साथ ही कपिल शर्मा ने यामी गौतम को शादी की बधाई दी. इसी दौरान शादी की बात पर सैफ अली खान का रिएक्शन देखने लायक था. बतादें कि शो के दौरान यामी से कप‍िल पूछते हैं  सिर्फ 20 ही लोग उनकी शादी में आए थे? या फिर जहां 20 लोग ही केवल खड़े थे वहीं आपने शादी कर ली? जिसपर यामी ने जवाब देते हुए कहा- कोरोना के कारण मेरी नानी ने सभी  प्रोटोकॉल फॉलो करने को कहा था. इसपर  सैफ कहते हुए नजर आते है  कि  करीना और मैंने भी ऐसा ही सोचा था. फिर हमने डिसाइड किया की हम सिर्फ कुछ लोगों को ही बुलाएंगे. लेक‍िन  200 लोग केवल कपूर फैमिली में  ही है. ये सुनने के बाद  सभी हंसने लगते हैं.. बतादें कि सैफ अपने बच्चों की शादी को लेकर काफी टेंशन ले रहें है . जिसे उन्होंने शो के दौरान शेयर भी किया. सैफ ने साझा किया उन्हें महंगी शाद‍ियों से डर लगता है जिसपर अर्चना पूछती हैं क्यों? उस पर वो कहते हैं मेरे  4-4 बच्चे हैं, मुझे  इसलिए बहुत ज्यादा डर लगता . उनकी बात को सुनते ही  जैकलीन, यामी,   अर्चना और कपिल सबके के सब हंसने लगते हैं.ये तो सभी को पता है सैफ अली खान की दो शादियां हुई  हैं. जिनसे उनके 4 बच्चे भी  हैं..उनकी अमृता सिंह से 1991 पहली शादी  हुई थी.. लेकिन  2004 में 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया.. फिर काफी लंबे  गैप के बाद सैफ ने 2012 में 10 साल छोटी करीना कपूर से में शादी करली..वहीं 2 बच्चे इब्राहिम, और सारा अमृता सिंह से और  तैमूर और जेह करीना से हैं...

Advertisment

यह भी जानें Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा को मिली जमानत

well हम आपको बतादें कि फिल्म 'टशन' से सैफ अली खान और करीना कपूर एक-दूसरे के करीब आ गए थे.. दोनों लिव-इन में  5 साल तक रहने के बाद  2012 में शादी  करली थी ..करीना ने सैफ से शादी करने के लिए घर से भागने तक का प्लान बना लिया था.2013 में  एक इंटरव्यू यह बात खुद बेबो ने साझा की थी ...प्राइवेसी को लेकर को लेकर बेबो काफी ज्यादा परेशान हो गई थी.. साथ ही फैमिली को उन्होंने कहा तक कि हमारी शादी मीडिया का सर्कस नहीं बननी चाहिए. वरना हम भाग कर शादी कर लेंगे उन्होंने ये भी शेयर किया सभी को छोटी से छोटी जानकारी हमारी शादी के बारे में  चाहिए थी.. लेकिन कोर्ट मैरिज करके हमने..   मीडिया को छत पर आकर हैलो बोला.. आपको बतादें कि सैफ-करीना की शादी को कुछ लोगों ने लव जिहाद तक करार दिया था.. जिसपर बेबो ने जवाब दिया था कि मैं लव में बिलीव करती हूं लव जिहाद में नहीं..साथ उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप  किसी को डिफाइन नहीं कर सकते है. इसमें जुनून, ललक और बहुत सी चीजें होती हैं...इमसें कोई महजब की दीवार भी नहीं होती...

  • HIGHLIGHTS
  • फिल्म 'टशन' से सैफ अली खान और करीना कपूर एक-दूसरे के करीब आ गए थे
  • करीना ने सैफ से शादी करने के लिए घर से भागने तक का प्लान बना लिया था
  • सैफ-करीना की शादी को कुछ लोगों ने लव जिहाद तक करार दिया था
ViralNews यात्रा News Saif Ali Khan
      
Advertisment