VIDEO: धनुष और साई पल्लवी के 'राउडी बेबी' को यूट्यूब पर मिले 1 अरब व्यूज, क्या आपने देखा

साल 2018 में धनुष (Dhanush) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की फिल्म 'मारी 2' (Maari 2)  का फेमस सॉन्ग 'राउडी बेबी' (Rowdy Baby) रिलीज हुआ था. फिल्म के 'राउडी बेबी' गाने ने यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोरे हैं

साल 2018 में धनुष (Dhanush) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की फिल्म 'मारी 2' (Maari 2)  का फेमस सॉन्ग 'राउडी बेबी' (Rowdy Baby) रिलीज हुआ था. फिल्म के 'राउडी बेबी' गाने ने यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोरे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
rowdy baby

धनुष के गाने 'रॉवडी बेबी' को मिले 1 अरब व्यूज( Photo Credit : फओटो- )

तमिल स्टार धनुष (Dhanush) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग से भी फैंस का दिल जीतते रहते हैं. बीते साल धनुष (Dhanush) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की फिल्म 'मारी 2' (Maari 2)  का फेमस सॉन्ग 'राउडी बेबी' (Rowdy Baby) रिलीज हुआ था. फिल्म के 'राउडी बेबी' गाने ने यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोरे हैं. युवन शंकर राजा के म्यूजिक से सजे इस गाने को एक अरब से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस फेमस गाने के बोल पोएटू धनुष ने लिखे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया ने करवाई है लिप सर्जरी! जानें क्या है सच्चाई

सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने गाने को यूट्यूब पर दर्शकों से मिल रहे प्यार का ट्वीट के जरिए आभार व्यक्त किया है. धनुष (Dhanush) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या सुखद संयोग है, 'राउडी बेबी' एक अरब व्यूज को पार कर चुका है और वह भी उसी दिन जिस दिन कोलावरी डी गाने की नौवीं वर्षगांठ थी. हमारे लिए यह सम्मान की बात है कि यह पहला साउथ इंडियन सॉन्ग है जिसको यूट्यूब पर एक अरब बार देखा जा चुका है. हमारी पूरी टीम आपका तहेदिल से शुक्रिया करती है.

यह भी पढ़ें: फिल्म 'शिद्दत' के लिए राधिका मदान ने सीखा ये नया हुनर

बता दें कि 1 अरब व्यूज के साथ धनुष का गाना 'रॉवडी बेबी' ने यूट्यूब पर इतना व्यू हासिल करने वाला पहला साउथ इंडियन सॉन्ग बन गया है. फिल्म के इस मशहूर गाने को धनुष और धृष्ठिता ने गाया है. धनुष (Dhanush) के साथ इस फिल्म में काम करने वालीं साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'राउडी बेबी को प्यार देने के लिए शुक्रिया...एक अरब प्यार और गिनती जारी है.'

Source : News Nation Bureau

Dhanush Sai Pallavi Rowdy Baby
Advertisment