सैफ अली खान की बहन सबा ने खोला यादों का पिटारा, शेयर की खास Photo

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू की एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू की एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sabapataudi

सैफ अली खान की बहन सबा ने खोला यादों का पिटारा( Photo Credit : फोटो- @sabapataudi Instagram)

सोशल मीडिया पर अक्सर ही पटौदी खानदान के चिराग तैमूर अली खान की तस्वीरें और वीडियो छाए रहते हैं. कम उम्र में ही तैमूर अली खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. हाल ही में सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर तैमूर अली खान और इनाया नौमी खेमू की एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है जो वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों ही क्यूट लग रहे हैं. तस्वीर के साथ सबा अली खान ने लिखा, 'माई मंचकिन्स प्लेफूल बॉन्डिंग. कपड़े आनी (मैंने) दिए हैं... मुझे उन्हें खराब करना अच्छा लगता है. मैंने हमेशा बच्चे, भाभी और भाई-बहन के गिफ्ट खरीदती हूं.'

यह भी पढ़ें: Rimi Sen के साथ बिजनेसमैन ने की करोड़ों की ठगी

View this post on Instagram

A post shared by Saba (@sabapataudi)

View this post on Instagram

A post shared by Saba (@sabapataudi)

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के इस सवाल से अजय देवगन का हुआ था ऐसा हाल

Advertisment

सबा अली खान, सैफ अली खान से छोटी और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) से बड़ी हैं. सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं अक्सर ही अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सबा अली खान ने अपनी बहन और भाई की तरह बॉलीवुड में एंट्री नहीं की है. पेशे से सबा अली खान ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. सबा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको एक्टिंग का शौक नहीं था. जानकारी के मुताबिक, 42 साल की सबा अनमैरिड हैं और करीब 2700 करोड़ की मालकिन हैं.

jeh and taimur saba pataudi instagram Saba Pataudi saba pataudi news taimur ali khan pics Inaaya kemmu saba pataudi movie Inaaya Taimur
Advertisment