Rimi Sen के साथ बिजनेसमैन ने की करोड़ों की ठगी

रौनक जतिन व्यास ने रिमी सेन (Rimi Sen) को लगभग 40 परसेंट फायदे का लालच देकर उनसे 4.14 करोड़ रुपये लिये थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
rimi sen

Rimi Sen के साथ बिजनेसमैन ने की करोड़ों की ठगी( Photo Credit : फोटो- @subhamitra03 Instagram)

बॉलीवुड की धूम गर्ल रिमी सेन (Rimi Sen) के साथ 4.40 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामना आया है. रिमी सेन ने गोरेगांव के व्यवसायी रौनक जतिन व्यास के खिलाफ निवेश के नाम पर कथित तौर पर 4.14 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. खार पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है. रिमी सेन ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि आरोपी से उनकी मुलाकात एक जिम में हुई थी जहां दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के इस सवाल से अजय देवगन का हुआ था ऐसा हाल

जानकारी के मुताबिक, रौनक जतिन व्यास ने रिमी सेन को लगभग 40 परसेंट फायदे का लालच देकर उनसे 4.14 करोड़ रुपये लिये थे. रिमी सेन (Rimi Sen) ने फरवरी 2019 से लेकर जुलाई 2019 तक व्यास की फर्म में एक करोड़ रुपये डाले थे और इसके बाद व्यास ने उन्हें इसके बदले 40 परसेंट रिटर्न देने का वादा किया था. 21 सितंबर 1981 को कोलकाता में जन्मीं रिमी सेन ने हंगामा, धूम, बागबान, गोलमाल जैसी फिल्मों में अलग अलग तरह के किरदार निभाए हैं. इसके अलावा रिमी बिग बॉस में भी नजर आई थीं.

Rimi Sen news Rimi Sen movies Rimi Sen case Rimi Sen age Rimi Sen
      
Advertisment