Advertisment

Saba Ibrahim : मां बनने से पहले ही हो गया सबा इब्राहिम का मिसकैरेज, लाइव वीडियो में बयां किया दर्द

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) का हाल ही में मिसकैरेज हो गया है. उनके पति ​​सनी ने अपने लेटेस्टे व्लॉग में स्वास्थ्य अपडेट का खुलासा किया, जिसे उनके YouTube चैनल पर पोस्ट किया गया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
2145

Saba Ibrahim( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की बहन सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) का हाल ही में मिसकैरेज हो गया है. उनके पति ​​सनी ने अपने लेटेस्टे व्लॉग में स्वास्थ्य अपडेट का खुलासा किया, जिसे उनके YouTube चैनल पर पोस्ट किया गया है. कपल, जो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार था लेकिन कुछ मेडिकल प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने अपने बच्चे को खो दिया. हालांकि, सबा और सनी ने कहा कि वे इस कठिन समय में मजबूत बने हुए हैं और एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं. इस खबर के आने के बाद कपल के चाहने वाले भी उन्हें सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Khalid Niaz (@khalid_niaz23)

सबा की हेल्थ अपडेट -

जानकारी के लिए बता दें कि कपल ने खुलासा करते हुए बताया कि शुरुआत से ही मेडिकल प्रॉब्लम थी. बच्चे की हार्ट रेट सामान्य नहीं थी, जिसके चलते सबा को पूरी तरह बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई थी. हालांकि, जब वे रूटीन चेक-अप के लिए गए, तो पता चला कि बच्चे की अब दिल की धड़कन नहीं चल रही हैं. 'जब सबा डॉक्टर के अंदर गई तो कुछ देर बाद मुझे भी अंदर बुलाया गया. डॉक्टर ने मुझे बताया कि बच्ची की धड़कन नहीं चल रही है. वो सबसे बुरा पल था.'

आपको बता दें कि सबा ने शेयर किया कि 'मुझे नहीं पता था कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाए. सनी बहुत मजबूत रहे हैं, हालांकि मुझे पता है कि यह उनके लिए बहुत मुश्किल रहा है. अल्लाह की मर्जी थी ये और हमने मान लिया है. मैं ठीक हूं. हालांकि कैसे आपने हमें आशीर्वाद दिया, चीजें नहीं हुईं लेकिन हम अच्छे होंगे. मुझे पता था कि कुछ भी नहीं बदलेगा लेकिन पहली बार अंदर जाने का अनुभव डरावना था.'

यह भी पढ़ें : Ileana D'Cruz Post : बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं इलियाना डिक्रूज, पोस्ट देख लोगों ने जताई हैरानी

Shoaib Ibrahim dipika kakar news-nation Current Bollywood News Shoaib Ibrahim sister Saba Sitara Ibrahim Saba Ibrahim miscarriage
Advertisment
Advertisment
Advertisment