Ileana D'Cruz Post : बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं इलियाना डिक्रूज, पोस्ट देख लोगों ने जताई हैरानी

इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz)इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी एंजॉय कर रही हैं. दरअसल, वो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक पोस्ट शेयर की है.

इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz)इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी एंजॉय कर रही हैं. दरअसल, वो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक पोस्ट शेयर की है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
43535

Ileana D'cruz ( Photo Credit : Social Media)

Ileana D'Cruz Pregnant : इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz)इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी एंजॉय कर रही हैं. दरअसल, वो अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर इलियाना डिक्रूज के फैंस एक्साइटेड के साथ - साथ काफी खुश हैं.  होने वाली खूबसूरत मां ने बीते दिन पहली बार एक विशेष पोस्ट के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल पर खुद की कुछ प्यारी तस्वीरें साझा की. फोटोज में वो ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं.

Advertisment

खास दोस्तों ने दी बधाई -

आपको बता दें, वायरल हो रही तस्वीरों में उन्हें स्माइल करते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'बम्प अलर्ट ‼️'. देखते ही देखते तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें लगातार प्रेग्नेंसी की शुभकामनाएं भेज रहे हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री से इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz)के कुछ करीबी दोस्तों ने भी उन्हें बधाई दी, जिसमें तमन्ना भाटिया, शिबानी दांडेकर, नरगिस फाखरी, अथिया शेट्टी और कई अन्य नाम शामिल हैं.

रिलेशनशिप की अफवाह -

तमन्नाह और नरगिस ने दिल खोलकर इमोजी के साथ टिप्पणी की, जबकि अथिया शेट्टी ने रेड हार्ट वाले इमोजी शेयर किए. इलियाना की पोस्ट पर शिबानी ने कमेंट किया, 'लव यू गर्ल सो हैप्पी फॉर यू.' खबरों के अनुसार, इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट माइकल के साथ रिश्ते में हैं. हालांकि सच क्या है ? ये किसी को नहीं पता है. अफवाहें तब और तेज हुईं, जब दोनों को एक साथ कई बार देखा गया. खैर, जब तक आधिकारिक ऐलान न हो तब तक पहले से कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan: जब शाहरुख ने कहा था प्रियंका मेरे दिल के बहुत करीब है, गौरी खान हुई थी नाराज

Ileana D'Cruz Boyfriend Ileana dcruz pregnant Ileana D'Cruz baby
Advertisment