Hrithik Roshan की फैमिली पार्टी में दिखीं सबा आजाद, एक्टर के पिता ने शेयर की Photo

दोनों अक्सर डिनर पार्टी और वेकेशन पर साथ नजर आते हैं वहीं अब तो सबा आजाद (Saba Azad) की एंट्री ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के घर में भी हो चुकी है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
hrithik saba

Hritik Roshan की फैमिली पार्टी में दिखीं सबा आजाद( Photo Credit : फोटो- @rakesh_roshan9 Instagram)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. भले ही ऋतिक रोशन और सबा ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नाम नहीं दिया है पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो बहुत कुछ कहते हैं. दोनों अक्सर डिनर पार्टी और वेकेशन पर साथ नजर आते हैं वहीं अब तो सबा आजाद (Saba Azad) की एंट्री ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के घर में भी हो चुकी है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सबा की तस्वीर ऋतिक की फैमली संग वायरल हुई है इससे पहले भी ऋतिक और सबा की फैमली लंच की तस्वीर वायरल हो चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Cannes 2022: Aishwarya Rai का कांस लुक हुआ वायरल! पेस्टल लहंगे में आईं नजर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakesh Roshan (@rakesh_roshan9)

वहीं अब सबा आजाद संग परिवार की तस्वीर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता राकेश रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में सबा रोशन परिवार के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इस पार्टी की तस्वीर में ऋतिक के माता पिता के साथ ही उनके दोनों बच्चे और परिवार के बाकी सदस्य नजर आ रहे हैं. सबा की रोशन परिवार संग तस्वीर देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही ऋतिक रोशन के परिवार में शहनाई बज सकती है.

सबा आजाद (Saba Azad) के बारे में बात करें तो वह बॉलीवुड के अलावा कई शॉर्ट फिल्मों में नजर भी आई हैं. सबा आजाद सोनी लिव की वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में नजर आई थीं. इस सीरीज में सबा के अभिनय की तारीफ भी हुई.

saba azad hrithik saba azad photo Saba azad Video
      
Advertisment