Rubina Dilaik की डेब्यू फिल्म 'अर्ध' का फर्स्ट आउट( Photo Credit : फोटो- @rubinadilaik Instagram)
बिग बॉस (Bigg Boss) विनर और फेमस टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अब बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. रुबीना दिलैक की फिल्म 'अर्ध' (Ardh) का ट्रेलर कल यानी 18 मई को रिलीज होगा. आज रुबीना ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर किया है जिसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) राजपाल यादव संग नजर आ रही हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में रुबीना लाल साड़ी पहने देसी लुक में शादीशुदा महिला के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं राजपाल यादव भी सिंपल किरदार में दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग शेयर की रोमांटिक Photo
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने फिल्म के टीजर के साथ लिखा, 'अपने सपनो के साथ जिंदगी जीने का तरीका सिखाने आ रही है ZEE5 की नई फिल्म अर्ध. कल रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर' फिल्म में रुबीना दिलैक के किरदार का नाम मधू है वहीं राजपाल यादव एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में हैं, जो मंबई एक्टर बनने मुंबई आता है. फिल्म का निर्देशन पलाश मुंचाल ने किया है.
फिल्म 'अर्ध' (Ardh) की कहानी की बात करें तो रुबीना यानी मधु गांव से शहर आती है और राजपाल यादव की मदद करती है. फिल्म में राजपाल यादव, हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिकाओँ में नजर आएंगे. रुबीनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया है कि वह शो खतरों के खिलाड़ी के 12वे सीजन की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं. शो को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे और इसकी शूटिंग केप टाउन में होगी.