Golden Globe Awards 2023 : Bhansali यूनिवर्स छोड़कर Marvel Universe का हिस्सा बनना चाहते हैं Charan-NTR, ये कैरेक्टर निभाने की है इच्छा

लॉस एंजेलिस में हो रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) में 'आरआरआर' (RRR) की पूरी टीम ने देश का परचम लहरा दिया है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
RAM CHARAN JUNIOR NTR WANTS TO PLAY MARVEL CHARACTERS

RRR stars wants to play Marvel characters( Photo Credit : Social Media)

RRR stars wants to play Marvel characters : लॉस एंजेलिस में हो रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) में 'आरआरआर' (RRR) की पूरी टीम ने देश का परचम लहरा दिया है. फिल्म के सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Natu Natu song) ने बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड अपने नाम किया. डायरेक्टर एस एस राजामौली समेत फिल्म स्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) रेड कार्पेट पर दिखाई दिए. इवेंट से सोशल मीडिया पर वायरल होती उनकी तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. लोगों ने तारीफों के साथ-साथ बधाइयों की भी झड़ी लगा दी है. इस बीच हाल ही में ये सामने आया है कि 'आरआरआर' के दोनों स्टार मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने उस किरदार की भी बात की है, जिसे वो निभाना चाहते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor की जगह साउथ स्टार Jr NTR ने इस जगह भी मारी बाजी!

दरअसल, राम चरण से सवाल किया गया है कि क्या उन्हें अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म के लिए मार्वल स्टूडियोज से कॉल आया है? जिस पर चरण कहते हैं कि वह एक भारतीय सुपर हीरो की भूमिका निभाने के आइडिया के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, "बिल्कुल, क्यों नहीं?" राम से आगे पूछा जाता है कि वो किस हीरो को स्क्रीन पर प्ले करना चाहेंगे. जिसके जवाब में वो "टोनी स्टार्क" का नाम लेते हैं. जिस पर उन्हें बताया जाता है कि उनके को-स्टार जूनियर एनटीआर ने भी इसी कैरेक्टर का नाम लिया है. फिर वो कहते हैं, 'या शायद कैप्टन अमेरिका.'

यह भी पढ़ें- 'Natu Natu' सॉन्ग ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, RRR ने विदेश में लहराया देश का परचम

चरण आगे सुझाव देते हुए कहते हैं, "हमारे पास भारत में भी कमाल के सुपरहीरो हैं. आप हमारे हीरो में से एक को यहां वापस इनवाइट करने के बारे में क्या सोचते हैं? यह बहुत अच्छा होगा." वहीं, जूनियर एनटीआर मार्वल हीरो का किरदार निभाने को लेकर कहते हैं, 'मेरे फैंस बहुत एक्साइटेड हो जाएंगे. मार्वल की कॉल का इंतजार है.'

बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स सामने आयी थी. जिसमें कहा जा रहा था कि एसएस राजामौली को अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म डायरेक्ट करने के लिए मार्वल द्वारा संपर्क किया गया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि 'आरआरआर' (RRR) फेम स्टार्स की भी इस प्रोजेक्ट में काम करने की बातचीत चल रही है. हालांकि, इस पर किसी तरह का कोई कन्फर्मेशन नहीं आया.

HIGHLIGHTS

  • 'आरआरआर' स्टार्स निभाना चाहते हैं मार्वल कैरेक्टर्स
  • राम और एनटीआर ने मार्वल हीरो पर कही ये बात
  • दोनों कलाकारों को है मार्वल स्टूडियो से कॉल का इंतजार
Golden Globe 2023 Golden Globe Awards 2023 Ram Charan Marvel Universe Junior NTR bollywood Bhansali Bollywood News
      
Advertisment