logo-image

ओलंपियन फुटबॉलर एसएस हकीम का निधन, अजय देवगन ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी ट्वीट करते हुए सैयद शाहिद हकीम (Syed Shahid Hakim) का श्रद्धांजलि दी है

Updated on: 22 Aug 2021, 01:18 PM

highlights

  • सैयद शाहिद हकीम का 82 की उम्र में निधन
  • अजय देवगन ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय फुटबॉलर और 1960 के रोम ओलंपिक में भाग लेने वाले सैयद शाहिद हकीम (Syed Shahid Hakim) का आज रविवार को निधन हो गया. हकीम साब नाम से लोकप्रिय सैयद शाहिद हकीम 82 वर्ष के थे. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने हकीम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. वहीं सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सभी सैयद शाहिद हकीम (Syed Shahid Hakim) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी ट्वीट करते हुए सैयद शाहिद हकीम (Syed Shahid Hakim) का श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के मौके पर इमोशनल हुईं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता, शेयर किया से पोस्ट

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आरआईपी एसएस हकीम साब. आपके पिता, फुटबॉल कोचिंग लीजेंड एसए रहीम के रूप में मैदान में अपनी भूमिका के लिए शोध करते हुए मैंने आपके बारे में बहुत कुछ सीखा. आज भारतीय फ़ुटबॉल ने एक अहम पड़ाव खो दिया है.' अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि आने वाले समय में एक फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल प्लेयर के किरदार में नजर आने वाले हैं.

सैयद शाहिद हकीम (Syed Shahid Hakim) करीब  पांच दशक तक भारतीय फुटबॉल से जुड़े रहे,बाद में कोच बने और उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. सैयद शाहिद हकीम (Syed Shahid Hakim) एशियाई खेल 1982 में पी के बनर्जी के साथ सहायक कोच थे . घरेलू स्तर पर कोच के रूप में सैयद शाहिद हकीम (Syed Shahid Hakim) का सबसे अच्छा प्रदर्शन महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से रहा जबकि उनके रहते हुए टीम ने 1988 में ईस्ट बंगाल की मजबूत टीम को हराकर डूरंड कप जीता था. सैयद शाहिद हकीम (Syed Shahid Hakim) अंडर-17 फीफा विश्व कप से पहले परियोजना निदेशक भी रहे. सैयद शाहिद हकीम (Syed Shahid Hakim) सेंट्रल मिडफील्डर के रूप में खेला करते थे. संयोग से तब कोच उनके पिता सैयद अब्दुल रहीम थे.

(इनपुट- भाषा)