Rocky Aur Rani ki Prem Kahani: शूटिंग के वक्त नर्वस थे रणवीर सिंह, करण जौहर ने किया खुलासा

करण जौहर के पोस्ट के मुताबिक, बेटी के जन्म के बाद ये आलिया की पहली शूटिंग थी.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Ranveer Singh and Alia Bhatt

Ranveer Singh and Alia Bhatt( Photo Credit : social media)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani ki Prem Kahani) 2023 की सबसे अवेटेड फिल्मों में से एक है. करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना अमजी और जया बच्चन भी लीड रोल में हैं. हाल ही में, टीज़र जारी किया गया था और इसने फैंस को काफी इम्प्रेस किया. आज, पहला गाना 'तुम क्या मिले' दोपहर 12 बजे रिलीज़ होने के लिए तैयार है और इससे पहले, करण (Karan Johar) ने एक विशेष नोट साझा किया है. कुछ समय पहले, उन्होंने गाने की एक तस्वीर साझा की थी और बताया था कि कैसे वह एक लव सॉन्ग गीत चाहते थे जो उनके गुरु यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दे सके.

Advertisment

अपने लंबे पोस्ट में, केजेओ ने यह भी खुलासा किया कि 'तुम क्या मिले' में आलिया की बेटी राहा को जन्म देने के बाद पहली शूटिंग थी. उन्होंने लिखा कि उन्हें शिफॉन की साड़ियां पहनाना और कश्मीर की बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच शूटिंग कराना उन्हें बहुत बुरा लगा. उन्होंने यह भी साझा किया कि रणवीर शूटिंग के दौरान घबराए हुए थे क्योंकि यह उनका 'पहला लिप सिंक माउंटेन लव सॉन्ग' था. करण की पोस्ट में लिखा है, ''कुछ ही घंटों में #tumkyamile तुम्हारा हो जाएगा... मुझे याद है कि शुरुआत में मेरा मानना ये था कि मैं एक लव सॉन्ग फिल्माना चाहता था जो मेरे गुरु यश चोपड़ा को निःसंकोच श्रद्धांजलि दे...''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

ये भी पढ़ें-तलाक के ऐलान के बाद जमकर ट्रोल हुईं कुशा कपिला, एक्स हसबैंड जोरावर ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

10 साड़ी में नजर आईं थी आलिया

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से सामने आए आलिया (Alia Bhatt) और रणवीर के लुक ने भी लोगों को बहुत इम्प्रेस किया है. आलिया को टीजर में 10 अलग अलग साड़ी में देखा गया. उनका ये साड़ी लुक फैंस को बेहद पसंद आया. वहीं रणवीर सिंह ने भी आलिया को पेयर करते हुए अपने आउटफिट में कोई कसर नहीं छोड़ी 

Source : News Nation Bureau

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Ranveer Singh Alia Bhatt NEWS alia and ranveer singh Karan Johar Post karan-johar Alia Bhatt Instagram Post
      
Advertisment