तलाक के ऐलान के बाद जमकर ट्रोल हुईं कुशा कपिला, एक्स हसबैंड जोरावर ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

कुशा कपिला ने अपने पोस्ट में तलाक के पीछे की वजह तो नहीं बताई है, लेकिन उन्होंने कहा है, ''हमने अपना बेहतर दिया जब तक कि हम और नहीं कर सकें.''

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Kusha Kapila and Zorawar Ahluwalia

Kusha Kapila and Zorawar Ahluwalia( Photo Credit : social media)

फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फलुएंसर कुशा कपिला (Kusha Kapila Divorce) ने हाल ही में अपने पति जोरावर से अलग होने का फैसला ले लिया है. कुशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी.  पोस्ट साझा करने के बाद से ही कुशा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर अब कुशा के एक्स हसबैंड जोरावर (Zorawar Ahluwalia) ने चुप्पी तोड़ी है. जोरावर (Zorawar Ahluwalia) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,  "हमें एहसास है कि हम पब्लिक लाइफ जीते हैं, लेकिन हम अभी भी कुछ चीजों को पवित्र मानते हैं. हमारी शादी और एक-दूसरे के प्रति सम्मान उनमें से एक है.''

Advertisment

जोरावर ने आगे कहा, ''हमारी शादी की तरह तलाक भी एक ऐसा निर्णय था जो हम दोनों ने बहुत विचार-विमर्श और सोच-विचार के बाद एक साथ लिया था. यह एक कठिन और दर्दनाक निर्णय था, लेकिन हमने दोनों की भलाई के लिए म्यूचअली ये फैसला लिया. पिछले 24 घंटों में जो कुछ हुआ है, कुशा पर ऑनलाइन हमले हुए हैं, वह मुझे दुखी और निराश करते है. कुशा के कैरेक्टर पर हमला करना और किसी विलेन के रूप में पोट्रेट करना शर्मनाक है. आइए हम सब मिलकर बेहतर करें."

पुराने वीडियो को लेकर हुई थीं ट्रोल

बता दें कुशा और कपिला ने साल 2017 में शादी की थी. शादी के 6 साल बाद ये कपल  अलग हो रहा है. कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए तलाक का अनाउंसमेंट किया था, उनके पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनका और करण जौहर  का बेवफाई के बारे में बात करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में करण ने कुशा से कहा था, याद रखें कि सेक्सुअल बेवफाई बेवफाई नहीं होती. वहीं कुशा ने उनके स्टेटमेंट पर सहमति जताई और कहा, मैं इस पर विश्वास करती हूं. कुशा की ये बात उनके फैंस को रास नहीं आई और उन्होंने कुशा को ट्रोल करना शुरु कर दिया. 

Source : News Nation Bureau

Zorawar Ahluwalia kusha kapila instagram kusha kapila news kusha kapila divorce kusha kapila post kusha kapila instagram photos Kusha Kapila kusha kapila south delhi
      
Advertisment