Richa Chadha Post : निर्देशक प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने बीते दिन दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके जाने के गम से उनके चाहने वाले उबर नहीं पा रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने उनके लिए एक पोस्ट साझा की है. दरअसल, कुछ साल पहले एक्ट्रेस ने उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो की थी, जिसका नाम 'नील समंदर' था. उन्होंने बीटीएस फुटेज शेयर करते हुए निर्देशक को याद किया. क्लिप में देखा जा सकता है कि कैस प्रदीप लोगों को समझा रहे हैं. वहीं इस वीडियो में ऋचा भी नजर आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताते चलें कि ऋचा के अलावा कई स्टार्स ने सरकार की याद में भावुक करने वाला पोस्ट साझा किया है.
यह भी पढ़ें : Heena Khan Religious Post : मक्का मदीना पहुंची हिना खान, तस्वीरें साझा कर ट्रोलर्स को बनाया निशाना
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पोस्ट -
आपको बता दें कि प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) ने कई बहतरीन फिल्मों पर काम किया था. उनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में होती रही है, एक डायरेक्टर के अलावा वो एक बेहतरीन लेखक भी थे. फिल्मों में आने से पहले प्रदीप सरकार ने सालों ऐडवर्टाइजिंग की दुनिया में काम किया था, जिसमें उन्हें काफी सराहना भी मिली. जानकारी के लिए बता दें कि प्रदीप सरकार ने एक फिल्म निर्माता के रूप में अपने करियर की शुरुआत ब्रांड विज्ञापनों से की थी.
2005 में 'परिणीता' (Parineeta) के साथ फीचर फिल्म निर्देशक के रूप में शुरुआत करने से पहले उन्होंने कई लोकप्रिय संगीत वीडियो का निर्देशन भी किया था. बता दें कि सरकार (Pradeep Sarkar) ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला का निर्देशन किया था, जिसे काफी सराहना मिली थी.
यह भी पढ़ें : Sidharth Malhotra Video : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वाइफ कियारा पर बरसाया प्यार, एक्ट्रेस ने कहा - इस शख्स के पास...