/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/16/shakeelatrailervideo-23.jpg)
ऋचा चड्ढा की फिल्म शकीला का ट्रेलर रिलीज( Photo Credit : फोटो- )
Shakeela Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की मच अवेटेड फिल्म 'शकीला' (Shakeela) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. 60 के दशक की मशहूर साउथ एक्ट्रेस शकीला की बायोपिक में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) शकीला का किरदार अदा कर रही हैं. इंदरजीत लंकेश द्वारा निर्देशित शकीला (Shakeela) हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. लॉकडाउन के बाद 'शकीला' (Shakeela) 1000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी.
यह भी पढ़ें: Video: 'KGF 2' से कमबैक करेंगी रवीना, अभी हिमाचल की वादियों में कर रही हैं मस्ती
फिल्म के ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी नजर आएंगे. फिल्म में पंकज त्रिपाठी सलीम का किरदार निभाएंगे. एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा था, 'मैं सलीम नाम का एक साफ सुथरा और तेजतर्रार सुपरस्टार का किरदार निभा रहा हूं, जिसके पास एक हीरो का सुपरस्टारडम है. वह या तो अप्रत्याशित है या अप्रत्याशित प्रदर्शन करने की कोशिश करता है. वह एक ऐसा सुपरस्टार है, जो स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह एक्ट करता है. इसमें बहुत मजा आया.'
यह भी पढ़ें: एक्टर सलमान जाफरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में करता था चोरी
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के बारे में बता करें तो उन्हें आखिरी बार कोर्ट रूम ड्रामा 'सेक्शन 375' में देखा गया था. इस फिल्म के लिए भी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की काफी तारीफ हुई थी. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) आने वाले समय में 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau