Richa Chadha ने किया ये नेक काम, फैंस कर रहे तारीफ

ऋचा (Richa Chadha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में ऋचा ने एक वीडियो दिखाया है जिसमें वो भला काम करती दिखाई दे रही हैं

ऋचा (Richa Chadha) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में ऋचा ने एक वीडियो दिखाया है जिसमें वो भला काम करती दिखाई दे रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
richa chadha video

Richa Chadha ने किया ये नेक काम, फैंस कर रहे तारीफ( Photo Credit : फोटो- @therichachadha Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) आने वाले समय में इंटरनेशनल फिल्म में नजर आ सकती हैं. खबरों की मानें तो फिल्म के लिए ऋचा ने तैयारी करनी भी शुरू कर दी है. ऋचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में ऋचा ने एक वीडियो दिखाया है जिसमें वो भला काम करती दिखाई दे रही हैं. ऋचा के इस वीडियो को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha Video) दिखा रही हैं कि एक लेडी बग उनकी वैनिटी वैन में आ गई थी जिसे वो घास में पहुंचाती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: VIDEO: Yuzvendra Chahal की पत्नी ने दिखाया शूटिंग से मैच तक का सफर

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अलविदा आपका दिन शुभ हो! यह एक मिथक है कि शहरी क्षेत्रों में कोई वन्यजीव, वनस्पति, जीव नहीं है. वे हमारे साथ मौजूद हैं, हम मौजूद हैं क्योंकि वे हैं ... खासकर कीड़े! इसलिए मैंने इसे वापस वहीं छोड़ने का फैसला किया जहां यह था. मैं इस छोटी सी लेडी बग के लिए बहुत प्यार महसूस कर रही हूं.'

ऋचा के इस वीडियो को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं इससे पहले ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों के साथ ऋचा ने बताया था कि वह अली के साथ अपने स्कूल गई थीं. जहां से तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) आने वाले समय में फुकरे 3 में अली फजल संग नजर आएंगी. फैंस को दोनों की शादी का भी इंतजार है.

Richa Chadha Richa Chadha Movie Richa Chadha Instagram Richa Chadha video richa chadha news Richa Chadha age Richa Chadha marriage Lady Bug
Advertisment