दो साल बाद शादी के बंधन में बंधेंगे ऋचा चड्ढा और अली फैजल, जानें कैसे किया था इजहार

ऋचा चड्ढा और अली फैजल की शादी के चर्चे काफी लंबे समय से चल रहे हैं. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ था कि उनकी शादी कब होगी

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
1

ऋचा चड्ढा और अली फैजल ( Photo Credit : social media)

ऋचा चड्ढा और अली फैजल की शादी के चर्चे काफी लंबे समय से चल रहे हैं. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ था कि उनकी शादी कब होगी. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें अली और ऋचा को  2021 में शादी करनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसमें रुकावट आ गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी शादी इस साल सितंबर में होगी. वहीं शादी के बाद ये जोड़ा मुंबई में एक ग्रेन्ड रिसेप्शन भी देगा, जिसमें उनके 400 मेहमान शामिल होंगे. जिनको इनविटेशन कार्ड भी भेज दिए गए हैं. 

Advertisment

शादी से पहले मेंहदी और संगीत सेरेमनी होगी. फिलहाल फैंस उनकी शादी की खबरें सुनकर काफी खुश है लोग उनको शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं इनके वर्कफ्रंट की अगर बात की जाए तो अली फैजल और ऋचा साथ में फिल्म फुकरे 3 में नजर आने वाले हैं. वहीं इसके अलावा अली के पास और तमाम फिल्में भी हैं, जिनमें हैप्पी भाग जाएगी, बांवरे का नाम शामिल है.

ये भी पढे़ं-जब कर्ज में डूबा था आमिर खान का परिवार, ऐसे बन गए वो बॉलीवुड के स्टार

जानें कब किया था प्यार का इजहार

वहीं अली फैजल मिर्जापुर के नए सीजन की तैयारियां में भी व्यस्त चल रहे थे. बता दें ऋचा ने चैपलियन फिल्म देखते समय अली से अपने प्यार का इजहार किया था. कपल ने 5 साल तक अपनी फिल्म को सबसे छुपाकर रखा था. बता दें अली ने शैंपन की बोतल खोली और अपने घुटनों पर बैठकर ऋचा से पूछा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी? एक्ट्रेस ने उसी पल साथ में जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था. 

 

HIGHLIGHTS

  • अली फैजल और ऋचा फिल्म फुकरे 3 में नजर आने वाले हैं.
  • रिसेप्शन में 400 मेहमान शामिल होंगे
  • फैंस उनकी शादी की खबरें सुनकर काफी खुश है

 

 


 

Richa Chadha ali faizal bollywood
      
Advertisment