New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/08/karan-rhea1-73.jpg)
रिया कपूर ने पति करण और दोस्त मसाबा के साथ शेयर की फोटो( Photo Credit : फोटो- @karanboolani Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रिया कपूर ने पति करण और दोस्त मसाबा के साथ शेयर की फोटो( Photo Credit : फोटो- @karanboolani Instagram)
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) इन दिनों राजस्थान में अपने पति करण बूलानी (Karan Boolani) और दोस्त मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) के साथ वेकेशन इंजॉय कर रही हैं. सभी करण बूलानी (Karan Boolani) के बर्थडे के खास मौके पर राजस्थान क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंचे हैं. रिया और करण की शादी के बाद उनका ये पहला बर्थडे है. तीनों इस समय राजस्थान के भानगढ़ किले के पास एक रिसॉर्ट में रुके हुए हैं. करण बूलानी ने अपने कई तस्वीरें शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: आर्यन खान के सपोर्ट में आए ऋतिक रोशन तो कंगना ने किया तीखा कमेंट
करण बूलानी ने तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा, 'राजस्थान का भानगढ़ किला भारत में सबसे हॉन्टेड स्थानों में से एक के रूप में जाना जाता है. किले के अंदर से चीख-पुकार सुनने का दावा सैलानी करते हैं.. हमने वहां हाई टी इंजॉय की.'
करण बूलानी (Karan Boolani) ने तस्वीरों में किले का अलग ही एंगल शेयर किया है. पहली तस्वीर में वे किले की चोटी पर शाम की चाय का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान रिया ने भूरे रंग की पोशाक पहनी हुई है वहीं मसाबा ने सफेद रंग का चिकनकारी कुर्ता सफेद पैंट के साथ पहना है. मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं और लिखा है, 'मैं उस दीदी की तरह हूं, जिसे वे छुट्टियों पर नवविवाहितों के साथ भेजते हैं ताकि वे गलत व्यवहार न करें.'
बता दें कि राजस्थान की खूबसूरती के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है. राजस्थान पर्यटकों के साथ-साथ बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के बीच भी खासा फेमस है. हाल ही में राजस्थान के जोधपुर शहर में आलिया और रणबीर भी पहुंचे थे इसके अलावा भी फेमस सिलेब्रिटीज यहां वेकेशन मनाने पहुंचते हैं. सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर राजस्थान के अजबगढ़ में एक शाही रिजॉर्ट में अपने हसबैंड करण बूलानी के साथ ठहरी हैं. रिया और करण की अगस्त में अनिल कपूर के जुहू स्थित घर पर बेहद सिंपल अंदाज में दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी हुई थी.
HIGHLIGHTS