आर्यन खान के सपोर्ट में आए ऋतिक रोशन तो कंगना ने किया तीखा कमेंट

ऋतिक रोशन के पोस्ट को देखकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस पर रिएक्शन दिया है जो वायरल हो रहा है. कंगना ने अपने पोस्ट में आर्यन के सपोर्ट में आए लोगों को टारगेट किया है

ऋतिक रोशन के पोस्ट को देखकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस पर रिएक्शन दिया है जो वायरल हो रहा है. कंगना ने अपने पोस्ट में आर्यन के सपोर्ट में आए लोगों को टारगेट किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kangana

कंगना रनौत ने ऋतिक पर कसा तंज( Photo Credit : फोटो- @kanganaranaut @hrithikroshan Instagram)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चुके हैं. वहीं गुरुवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने आर्यन खान के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में ऋतिक रोशन ने आर्यन को जीवन को लेकर नई सीख देते हुए कहा कि लाइफ में जो भी अनुभव होते हैं वे तुम्हें मजबूत बनाते हैं और तुम भी इससे मजबूती से निकलोगे. ऋतिक रोशन के पोस्ट को देखकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस पर रिएक्शन दिया है जो वायरल हो रहा है. कंगना ने अपने पोस्ट में आर्यन के सपोर्ट में आए लोगों को टारगेट किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Live Updates: आर्यन खान को मिलेगी जेल या जाएंगे मन्नत, थोड़ी देर में शुरू होगी सुनवाई

publive-image

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पोस्ट में लिखा, 'अब सारे माफिया पप्पू आर्यन खान के बचाव में आ गए हैं. हम सब गलतियां करते हैं लेकिन उन्हें ग्लोरीफाई नहीं करते. मुझे भरोसा है कि इस घटना से आर्यन का पर्सपेक्टिव बदलेगा और वे अपने कामों की जिम्मेदारियां लेना भी सीखेंगे. उम्मीद करती हूं कि इसके बाद वे और बड़े और बेहतर बनेंगे. अच्छा है जब कोई नाजुक स्थिति में हो तो इस बारे में गॉसिप न की जाए बल्कि उनको यह अहसास करवाना कि उन्होंने कोई गलती नहीं की, अपराध है.'

कंगना रनौत अक्सर ही अपने पोस्ट्स से ऋतिक रोशन को टारगेट करती रहती हैं. दोनों एक समय में एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे मगर बाद में दोनों के बीच दरार आ गई. ऋतिक रोशन के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने लिखा था, 'मेरे प्यारे आर्यन. जिंदगी बहुत ही अजीबोगरीब सफर है. यह इसलिए महान है क्योंकि कुछ भी निश्चित नहीं. यह महान है क्योंकि यह आपके सामने मुश्किल परिस्थितियां लाती है लेकिन ईश्वर बहुत दयालु है. ईश्वर हमेशा मजबूत इरादों के लोगों के सामने ही मुश्किल हालात पैदा करता है. तुम जानते हो तुम्हें इसके लिए चुना गया है. इस सारे अफरातफरी के माहौल के बीच तुम खुद को संभाल सकते हो'. बता दें कि आज आर्यन खान मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है जिसमें पता चलेगा कि आज उन्हें जमानत मिलेगी या फिर वो जेल जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट
  • कंगना ने ऋतिक रोशन पर कसा तंज
  • आर्यन खान के बचाव में ऋतिक ने लिखा पोस्ट
Kangana Ranaut Hrithik Roshan
Advertisment