logo-image

आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज, अब सेशन कोर्ट में डालेंगे जमानत की अर्जी

NCB आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को लेकर ऑर्थर रोड जेल पहुंची. आर्यन को अलग सेल में रखा गया है. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स मामले में जेल जाना पड़ेगा या फिर वो उन्हें बेल मिलेगी इसका फैसला आज अदालत में होना है.

Updated on: 08 Oct 2021, 05:20 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज आदालत ने खारिज कर दी  है. अब आज रात उन्हें जेल में  बितानी होगी. NCB पहले ही आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को लेकर ऑर्थर रोड जेल पहुंच गयी थी. आर्यन को अलग सेल में रखा गया है. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स मामले में  फिलहाल जमानत न मिलने तक अब जेल में ही रहना पड़ेगा. क्रूज ड्रग्स पार्टी के मामले को लेकर फंसे आर्यन खान की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं. कोर्ट ने आर्यन खान समेत 8 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. आर्यन खान अन्य 8 आरोपियों के साथ जेल पहुंच चुके हैं. पुरुष कैदियों को आर्थर रोड जेल और महिला कैदियों को बायकुला जेल में भेजा गया है. जेल पहुंचकर आर्यन परेशान हुए थे, क्योंकि आर्थर रोड जेल में कई खूंखार कैदी हैं.  

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज, अब सेशन कोर्ट में डालेंगे जमानत की अर्जी

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

अब आर्यन के वकीलों के पास कल सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज हो गयी है. आर्यन खान को आज जमानत नहीं मिलने से उनके साथ-साथ उनके पूरे परिवार को तगड़ा झटका लगा है.

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज, जेल में बितानी होगी रात 

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

आज अगर आर्यन खान और अन्य को जमानत मिल जाती है तो जमानत पेपर को आर्थर रोड जेल में अधिकतम 5.30 से शाम 6 बजे तक पहुंचना जरूरी होगा. तभी आज वे जेल से बाहर आ सकते हैं. क्योंकि शाम छह बजे जेल के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं.


सुबह 6 बजे उठना और शाम 6 बजे गेट बंद करना जेल अधिकारियों के लिए सबसे जरूरी है.

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

दोपहर के भोजन के बाद कैदियों को घूमने की अनुमति दी जाती है, लेकिन आर्यन खान और अन्य के मामले में उन्हें 5 दिनों की अवधि समाप्त होने तक बाहर नहीं जाने दिया जाएगा.


अगर आर्यन खान और अन्य को कैंटीन से अतिरिक्त खाना चाहिए तो चार्ज देना होगा. मनी ऑर्डर से पैसा आ सकता है.


शाम का खाना 6 देते हैं लेकिन कई कैदियों के पास 8 बजे तक खाना होता है, वे थाली अपने पास रखते हैं.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

जेल के अंदर आर्यन खान और अन्य आरोपियों को सुबह 6 बजे उठना होगा. जेल अधिकारी सुबह 6 बजे कैदी को जगाते हैं.


सुबह 7 बजे तक नाश्ता परोसा जाता है. नाश्ते में शीरा पोहा परोसा जाता है.


11 बजे तक लंच परोसा जाता है. लंच और डिनर दोनों में चपाती, सब्जी और दाल चावल शामिल हैं, और कुछ नहीं.

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

आर्यन को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है, उनके साथा अन्य कैदी की तरह ही व्यवहार किया जाएगा.


सिर्फ जेल का खाना दिया जाएगा. कोर्ट के आदेश तक घर या बाहर का खाना नहीं दिया जायेगा.

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon


आर्यन खान और 5 अन्य को बैरक नंबर 1 में रखा गया है, जो स्पेशल क्वारंटाइन बैरक है. यह बैरक जेल की पहली मंजिल पर है.


आर्यन खान और अन्य के लिए अभी कोई वर्दी नहीं है.


5 दिन तक उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा. यदि उनमें कोई लक्षण मिलता है तो उनका परीक्षण किया जाएगा.


 हालांकि आर्यन और अन्य की रिपोर्ट पहले से ही नकारात्मक है और उन्होंने कोविड -19 टीकों की दोनों खुराकें ली हैं.  

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स पार्टी के सारे आरोपियों को आर्थर जेल लायी.


 

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

कोर्ट में आर्यन खान की जमानत के केस की सुनवाई चल रही है.


आर्यन खान और बाकी 8 आरोपी अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं, इसलिए उन्हें एनसीबी द्वारा जेल ले जाया गया है. 

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

अब शाहरुख की टीम पोस्टर्स को घर के सामने से हटाने का काम कर रही है.  


 

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

 फैंस ने सुपरस्टार को आश्वासन दिया था कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.


  

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

यह पोस्टर आर्यन खान को लेकर शाहरुख और उनके परिवार के सपोर्ट में फैंस ने लगाए थे.  

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

शाहरुख खान के बंगले मन्नत के सामने उनके फैंस ने कई पोस्टर लगाए थे.  

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

आर्यन खान आर्थर रोड जेल पहुंचे  


आर्यन खान को आर्थर रोड जेल की क्वारंटाइन सेल में रखा गया है.


हालांकि उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव है लेकिन जेल की नई गाइडलाइंस के मुताबिक नए आरोपी को 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेल में रखा जाता है.

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

ASG : मैं जमानत याचिका की सुनवाई के खिलाफ नही हूँ मैं इस कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के विरोध कर रहा हूँ. 


क्योंकि इस मामले बेल पर फैसला सुनाना इस कोर्ट के दायरे में नही है.

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon
एस्प्लेनेड मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने मुंबई तट पर क्रूज जहाज ड्रग्स मामले में 11 अक्टूबर तक नाइजीरियाई नागरिक चिनेदु इग्वे को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया.
calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन के वकील तारक सय्यद ने कोर्ट के सामने अपना submission रखना शुरू किया.


तारक - हत्या के मामले में 302 लगाया जाता है, जहां जमानत न देने के लिए कुछ तो बेड़ियां हैं.


लेकिन जब सजा के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं तो मजिस्ट्रेट कोई एक्सेप्शनल केस की तरह नही बल्कि सामान्य तरीके से जमानत दे रही है.

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

सतीश मानेशिंदे आर्यन खान की जमानत पर अपनी दलीलें  कोर्ट के सामने रख रहे हैं.


मानेशिंदे ने सुप्रीम कोर्ट के हर्ष साहनी केस का फैसला पढ़ा. 


मानेशिंदे ने बेल के लिए दो आधार कोर्ट के सामने रखा.


माने शिंदे ने conclude किया.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक समाप्त, कोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर बहस शुरू

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

आर्यन खान के जमानत पर कोर्ट में  एक बार फिर बहस शुरू 

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

अदालत के सामने आर्यन ने रखे तर्क

मानेशिंदे ने कुछ लीगल सबमिशन्स करते हुए कहा कि एनडीपीएस की धारा 8(सी) आर्यन खान पर लागू नहीं है क्योंकि यह बिक्री, खरीद, निर्माण के बारे में है।


सतीश मानेशिंदे : इस मामले में आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स की जप्ती नहीं हुई है। 


मानेशिन्दे पुराने जजमेंट का हवाला दे रहे हैं । जहां जमानत याचिका दी जा चुकी है।


जस्टिस पितले का 23 सितंबर का एक और फैसला कोर्ट को पढ़ कर सुनाया जा रहा है।


मैं (आर्यन खान) सिर्फ 23 साल का हूँ। प्रतीक गाबा के बुलाने पर मैं इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल पहुँचा। मेरा सर्च किया गया। कुछ नही मिला। मेरा मोबाइल लिया गया। मेरे मोबाइल से डाटा निकाल कर फॉरेंसिक के लिए भेज दिया गया। मुझे सवाल जवाब सिर्फ पहले दिन हुआ।। पिछले 5 दिनों में कुछ नया नही निकला है


NCB का कहना है कि पूछताछ के लिए ज़रूरत पड़ सकती है इसलिए बेल नही दिया जाए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि अगर कोई बेल पर है तब भो confrontation और interrogation kiya जा सकता है।



जितनी बार भी NCB बुलाये आने के लिए तैयार हूं। मैं respectable family से हूँ। मेरे माँ, बाप,बहन सब मुम्बई में रहते है। मेरे पास इंडियन पासपोर्ट है। मैं कही भाग नही सकता।

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

आर्यन खान को आर्थर रोड जेल ले जाया गया

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

आर्यन खान का एनसीबी ने मेडिकल कराया 

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

आर्यन समेत सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया


 

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

एनसीबी चाहती है कस्टडी

मुंबई एसप्लांडे कोर्ट में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के केस की सुनवाई शुरू हो चुकी है। आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने उनकी जमानत की अर्जी दी है। वहीं एनसीबी आरोपियों की कस्टडी 11 अक्टूबर तक चाहती है। इस मामले पर सुनवाई शुरू हो चुकी है। 

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

आर्यन खान को कोर्ट ले जा रही है एनसीबी टीम 

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

कोर्ट में सतीश मानशिंदे बोले कि पहली बार Prosecution की ओर से कोई कह रहा है कि मामले की सुनवाई कैसे की जाए.

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

कोर्ट में सुनवाई शुरू

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की बेल पर सुनवाई किला कोर्ट में शुरू हो चुकी है. 

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में दी थी ये दलील

गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील सतीश मानशिंदे ने उनके पक्ष में कोर्ट में दलील दी थी कि आर्यन क्रूज पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर गए थे. सतीश मानशिंदे ने ये भी कहा था कि एनसीबी की जांच में आर्यन के पास से ना ड्रग्स मिले और ना ही पैसे मिले थे.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट में मौजूद हैं. अरबाज के वकील तारिक सय्यद भी कोर्ट पहुंचे हैं. कोर्ट में आर्यन खान की अंतरिम जमानत पर सुनवाई शुरू हो गई है.

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी के अधिकारी कोर्ट के आर्डर का इंतजार करेंगे. अगर आर्यन खान और अन्य 8 आरोपियों की जमानत की याचिका खारिज हुई तो उन्हें आर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा. सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट हो गया है जो कि निगेटिव आया है.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई शुरू।

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे ऋतिक रोशन के पोस्ट के बाद कंगना रनौत ने एक पोस्ट में तीखा रिएक्शन दिया है.


(पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक)

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

आर्यन के सपोर्ट में बॉलीवुड सेलेब्स

आर्यन खान के सपोर्ट में कई सेलेब्स अपना पोस्ट शेयर कर चुके हैं. अभिनेता ऋतिक रोशन ने आर्यन खान को अपना समर्थन दिया है. ऋतिक ने एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भगवान उन्हीं लोगों को बड़ी परेशानियां देता है, जो उन बड़ी मुश्किलों का सामना करने का दम रखते हैं.

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

विशेष एनडीपीएस कोर्ट में होगी आगे की सुनवाई

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर. एम. नेर्लिकर ने गुरुवार को आर्यन समेत 7 अन्य आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले को आगे की सुनवाई के लिए विशेष एनडीपीएस कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है.

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

आर्यन के वकील ने 2 जमानत अर्जी दायर की हैं

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में दो जमानत अर्जी दी हैं. एक अंतरिम जमानत की और दूसरी रेगुलर बेल की यानी जब तक इस केस की जांच हो, तब तक आर्यन जमानत पर रहें, लेकिन एनडीपीएस एक्‍ट के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की तरफ से पहले ही रेगुलर बेल का विरोध हो चुका है.

calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हैं आर्यन खान

23 वर्षीय आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सात अन्य लोगों के साथ ड्रग्स के सेवन, बिक्री और खरीद के आरोप में गिरफ्तार किया है.

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

ड्रग्स मामले में फंसे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज मुंबई के किला कोर्ट में सुबह 11 से 1 के बीच होगी सुनवाई होनी है. आज एनसीबी (NCB) आर्यन खान का मेडिकल कराएगी. आज की सुनवाई के दौरान आर्यन को बेल मिल गयी तो ठीक नहीं तो उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा.