Advertisment

Rhea Chakraborty ने ठुकराया Bigg Boss 15 का ऑफर

Bigg Boss 15 में Rhea आ सकती है नजर

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
r

Rhea Chakraborty ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

टी.वी. का सबसे ज्यादा पॉपुलर शो  Bigg Boss 15'2 अक्टूबर से शुरू होने वाला है .इस बार शो में कुछ फिल्म स्टार भी शामिल होगें.शो की शुरुआत होने से पहले ही शो बहुत ज्यादा चर्चा में है.. इस बार शो के सुर्खियों में आने की वजह है रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty) है.कयास लगाई जा रही है रिया शो में दिखाई देगी, और इस बार की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट भी होगी . खबरें तो कुछ ऐसी भी आ रही हैं कि एक्ट्रेस शो के लिए 35 लाख रुपए हर वीक लेंगी. जो कि अब तक सबसे ज्यादा फीस होगी .उनके आने की खबर तब जोरो पर आई है.जब एक्ट्रेस को स्टूडियो में देखा गया था. इसके साथ ही एक और खबर आ रही है कि रिया ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. साथ ही  स्टूडियो में टी.वी. फेम तेजस्वी प्रकाश के साथ दलजीत कौर को भी देखा गया था. बता दें, कि अदाकारा तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस 15' के लिए कन्फर्म  कंटेस्टेंट बन चुकी हैं.. इसी दौरान जब रिया को स्टूडियो में देखा गया तब से ये अटकले आ रही है कि वो शो में नजर आएंगी.और रिया के फैंस को उन्हें Bigg Boss 15 में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहें है.

यह भी जानें -नागा और सामंथा कर रहे है, बेबी प्लानिंग

well हम आपको बतादें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह खबर सुर्खियों में है अगर रिया शो का हिस्सा बनती है तो मेकर्स रिया को 'बिग बॉस 15' के लिए  हर  वीक 35 लाख देंगे. जो कि भाई जान के इस शो में सिलेब्रिटी को सबसे अधिक मिलने वाली फीस है .यह अभी तक का सबसे ज्यादा अमाउंट बताया जा रहा है.और रिया अगर इस शो का हिस्सा बनी तो वो 2 वीक में  70 लाख रुपए की कमाई कर लेंगी..जोकि अबतक का काफी मंहगा बजट होगा. लेकिन इन खबरों पर अभी तक कोई मोहर नहीं लगी है. . फाइनल कन्फर्मेशन होने पर लोगो को यह पता चल ही जाएगा कि रिया शो का हिस्सा बनेगी या फिर नहीं .well जब रिया आने को लेकर इतना ज्यादा चर्चा में है . तो ऐसे में वो घर का हिस्सा बनी तो कितना ज्यादा सुर्खियां बटोरेंगी ये तो सभी को पता है.. और कारण भी साफ है...बतादें कि 'बिग बॉस 13' में   सिद्धार्थ शुक्ला को 2 वीक के लिए  35-40 लाख दिए थे . इसके साथ ही एक्ट्रेस रश्मि देशाई को 21 लाख हर वीक के लिए जोकि तब तक की सबसे ज्यादा फीस बताई जा रही थी.wellरिया अपने ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के मौत को लेकर चर्चा में आई थी .उनपर उस समय कई सारे आरोप भी लगाए गए थे. यहां तक सुशांत के घर वालों ने रिया पर एफआईआर भी दर्ज भी कराई थी. जिसमें रिया पर उन्होंने एक्टर को मौत के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया था.इसके साथ ही सीबीआई को इस केस की जांच सौंपी गई थी. हालांकि, सुशांत केस की जांच करते हुए बात ड्रग्स कनेक्शन पर पहुंच गई थी .जिसमें रिया के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को जेल जाना पड़ गया था. 8 सितम्बर 2020 को रिया गिरफ्तार की गई थी . 28 दिन बाद हालांकि एक्ट्रेस को जमानत मिल गई थी. और वो जेल से बाहर आ गईं थी. वैसे रिया शो का हिस्सा बनती है या नही वो तो वक्त बताएगा और यह काफी दिलचस्प होगा अगर वो शो में आई.

ViralNews #BiggBoss15 RheaChakraborty
Advertisment
Advertisment
Advertisment