नागा और सामंथा कर रहे है, बेबी प्लानिंग

नागा और सामंथा कर रहे है, बेबी प्लानिंग

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
r

Samantha ( Photo Credit : News Nation)

इस समय साउथ फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) काफी ज्यादा चर्चा में है. वो किसी नी किसी बात को लेकर खबरों में आ ही जा रही है .दरअसल खबरों की मानें तो नागा और सामंथा जल्द अपने परिवार को  बढ़ाने की प्लानिंग कर रहें है. यह कहा जा रहा कि साउथ फेम  इसी वजह से अभी कोई फिल्म या नये प्रोजेक्ट को साइन नहीं कर रही हैं.जिसे सुनकर उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ चुकी है.हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है इसकी कोई जानकारी नहीं है.बता दें कि, सामंथा काफी दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , सामंथा के पति नाग चैतन्य अक्किनेनी से उनकी थोड़ी तकरार की खबरें आ रही थी और  दोनों का तलाक की अफवाहें जारों पर है.इन खबरों पर  सामंथा ने और ना चैतन्य ने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.. लेकिन कुछ समय पहले सामंथा इन्स्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में शामिल हुई थी.इस दौरान वो अपने सभी फैंस के सारे सवालों के जवाब दे रही थीं. इस लाइव सेशन के दौरान एक्ट्रेस से उनके एक फैन्स ने उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल किये.. लाइव सेशन के टाइम एक फैन ने अदाकारा से पूछा,कि क्या आप मुंबई जा रहीं है. बतादें कि सामंथा ने फैंस के जवाब के सवाल को देते हुए कहा , मैं यह नहीं जानती हूं कि ये सारी अफवाहें कहां से स्टार्ट हुई हैं. लेकिन ये जो इतनी सारी अफवाहें उठ रही है.ये सारी अफवाह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद मेरा घर है. और ये हमेशा ही मेरा घर है और हमेशा रहेगा. मैं यहीं हंसी-खुशी अपनी ज़िंदगी बिताना चाहूंगी क्योंकि हैदराबाद ने ही मुझे सबकुछ दिया है.इन सब अफवाहों पर एक्ट्रेस के जवाब से सभी को थोड़ी बहुत तो राहत मिली होगी. वैसे सामंथा चैतन्य की अनबन की खबरों से फैंस का दिल टूट गया था . क्योंकि इनकी जोड़ी साउथ इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक है. इनको चाहने वालों की लिस्ट काफी ज्यादा लंबी है. अगर एक्ट्रेस की बात की जाए तो वो साउथ निर्माताओं की पहली पसंद है.

Advertisment

यह भी जानें -उर्मिला मातोंडकर ने जी कॉमेडी शो में की आदित्य नारायण की मिमिक्री

wellआपको बता दें कि दोनों की डाईवोर्स की अफवाहों को हवा तब मिली जब  सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अक्किनेनी सरनेम को हटा दिया था. वैसे बतादें इन अफवाहों पर  सामंथा और नाग चैतन्य  ने अभी तक कोई भी बात नही की है .अफवाहें तो यहां तक आई है इनके बीच काउंसलिंग तक होने वाली थी .हालांकि उनकी यह कोशिश नाकाम हो गई है..मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  50 करोड़ की एलिमनी तक देने को चैतन्य सामंथा को तैयार हो गए हैं. इन उड़ रही खबरों पर चैतन्य ने सिर्फ इतना कहा है कि ये सब बहुत दुखदाई है...wellकुछ समय पहले फिल्म लव स्टोरी की सक्सेस पार्टी नाग चैतन्य ने जब दी थी. तब भी सामंथा उस पार्टी में नजर नहीं आई थी.. वैसे हम आपको यह बतादें कि 2017 में दोनों ने बड़ी ही धूमधाम से गोवा में  शादी की थी..यह शादी काफी ज्यादा शानदार थी .शादी में लगभग10 करोड़ रुपए भी खर्च हुए थे..

Viral News Samantha samantha naga chaitanya divorce
      
Advertisment