Advertisment

रेखा को बनना था एयर होस्टेस लेकिन पैसों की तंगी के चलते आई फिल्मों में

रेखा को तो एयर होस्टेस ( Air hostess ) बनना था. लेकिन शायद उनका लक उनसे कुछ और ही चाहता था. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Rekha dream

Rekha ( Photo Credit : social media)

Advertisment

बॉलीवड की पॉपुलर स्टार रेखा जो इंडस्ट्री की जान हैं. उनकी खूबसूरती और उनकी अदाकारी का दिवाना हर कोई बन बैठा है. एक्ट्रेस ने एक नहीं कईयो फिल्में की हैं. उनकी फिल्म एक बार देखने के बाद कोई उनकी तारीफ करने से खूद को रोक नहीं पाएगा. अपनी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के जरिए रेखा को ना जाने कितने अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. लेकिन इतनी सफलता हासिल करने के बाद एक्ट्रेस को पहले इस फील्ड में कोई रूचि नहीं थी. क्योंकि उनका जुनून तो कुछ और था. दरअसल, अदाकारा को तो एयर होस्टेस (Rekha Air hostess dream) बनना था. लेकिन शायद उनका लक उनसे कुछ और ही चाहता था. 

यह भी जानिए-  तेलुगू एक्ट्रेस नेहा शेट्टी पर एक पत्रकार ने की अभद्र टिप्पणी, एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब

बताते चले कि सिलसिला (Silsila) और उमराव जान (Umrao Jaan) जैसी सुपरहिट फिल्में देनी वाली रेखा को फिल्मों में ही कोई रूचि नहीं यह बात वाकई लोगो को हैरान करने वाली थी. जबकि एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका गया है.रेखा का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि कुलजीत पाल और शत्रुजीत पाल दोनों हिरोइन की तलाश में थे, वह मद्रास आए थे, तो उन्हें किसी ने कहा कि एक साउथ इंडियन लड़की है. थोड़ी बहुत हिंदी बोल लेती है. लेकिन मैं हिंदी नहीं जानती थी. तो वो लोग मुझे देखने आए. वो मेरी मां के पास आए. फिर मुझसे पूछने लगे-'आपको हिंदी आती है', तो मैंने कहा 'नो'. उन्होंने कहा, 'आपको हिंदी फिल्मों में काम करना है?' तो मैंने कहा 'नो'. तो वो बोले 'ठीक है आपको कल आकर के साइन कर लेते हैं हम.' मुझे लगता है कि ये भाग्य में था, तो मिला. हालांकि अदाकारी में भी रेखा का कोई जवाब नहीं. 

Air hostess Rekha wanted to become an air hostess Rekha Rekha dream
Advertisment
Advertisment
Advertisment