New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/19/grhby-65.jpg)
रेखा( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रेखा (Rekha) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. उन्होंने 1969 में आई फिल्म अंजना सफर से बॉलीवुड में एंट्री की है.
रेखा( Photo Credit : social media)
रेखा (Rekha) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. उन्होंने 1969 में आई फिल्म अंजना सफर से बॉलीवुड में एंट्री की है. रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं. रेखा का नाम अमिताभ बच्चने के साथ भी कई बार जुड़ा है, यहां तक कहा जाता था रेखा आज भी अमिताभ के नाम का सिंदूर लगाती हैं. अमिताभ (Amitabh Bachchan) के साथ इनका अफेयर मीडिया में हमेशा से रहा है, लेकिन कभी भी दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की थी. वहीं रेखा (Rekha- Amitabh bachchan) ने एक इंटरव्यू में भी बताया है कि वह लड़कियों से भी शादी कर सकती थीं. इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
ये वीडियो सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) के शो का है, जब रेखा से सिमी ने उनकी लव लाइफ को लेकर बहुत सारी बातें की. सिमी ने उनसे पूछा था, क्या वो दूसरी शादी करेंगी. इसके जवाब में रेखा ने सिमी से मजाकिया अंदाज में पूछा, 'किससे', पुरुष से?' रेखा की इस बात पर सिमी को भी हंसी आ गई और उन्होंने कहा, जाहिर सी बात है, महिला से तो नहीं करोगी, पुरुष से ही. इस बात पर रेखा ने पूरे कॉन्फिंडेंस में कहा, क्यों नहीं ऐसा क्यों नहीं हो सकता है, मैं अपने मन में तो पहले से ही खुद से, अपने प्रोफेशन से, अपने काम से और अपने चाहने वालों से शादी कर चुकी हैं.
मुकद्दर का सिकंदर के बाद आईं दूरियां
रेखा (Rekha) ने 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. बताया जाता है कि वह डिप्रेशन के मरीज थे. शादी के सात महीने बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. तब से रेखा सिंगल ही हैं. लेकिन आज भी रेखा सिंदूर लगाती हैं, रेखा को पहली बार ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में मांग में सिंदूर के साथ देखा गया था. वहां पूरा बच्चन परिवार भी मौजूद था. बताया जाता है कि वह अमिताभ बच्चन के पास चली गईं और वे औपचारिक तरीके से बातचीत कर रहे थे.
ये सब देखकर अमिताभ बच्चन (Rekha- Amitabh bachchan love affair) की पत्नी जया बच्चन बेहद खफा नजर आईं. हालांकि रेखा ने कभी सिंदूर लगाने का कारण नहीं बताया है कि वो किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बात बताई थी कि वो जिस शहर से आती हैं वहां सिंदूर लगाना फैशन है और उन्हें ऐसा लगता है कि सिंदूर उनपर सूट करता है. वहीं रेखा ने एक इंटरव्यू में भी ये भी खुलासा किया था कि कैसे मुकद्दर का सिकंदर में उनके और अमिताभ बच्चन के लव सीन के कारण जया बच्चन रो पड़ी थीं. इससे बिग बी ने उनसे हमेशा के लिए दूरी बना ली थी.
Source : News Nation Bureau