/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/resize-77.jpg)
Rashmika Mandanna ( Photo Credit : News Nation)
साउथ इंड्रस्टी में अपनी एक अहम पहचान बना चुकी रश्मिका मंदाना को हर कोई जानता है. आज वो साउथ का जाना माना चेहरा है.जिसक हर फिल्म निर्माता अपनी फिल्म में लेना चाहता है.और वो सभी फिल्म निर्माता की पहली पसंद बन चुकी है. इसी के साथ रश्मिका बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने को तैयार है.और वो जल्द बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी. फेमस साउथ एक्ट्रेस स्टार रश्मिका मंदाना 'मिशन मजनूं' से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने को तैयार हैं, इस फिल्म में रश्मिका के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे . निर्माता अमर बुटाला ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफें की है.साथ ही रश्मिका को बॉलीवुड में देखने के लिए उनके फैंस बेकरार हो रहें है.
यह भी पढ़े :दृष्टि धामी के इस नए अवतार को देख सभी हुए फिदा
आपको बतादें अमर ने यह भी कहा कि रश्मिका ने 'मिशन मजनू' को एक अविश्वसनीय यात्रा बना दिया है.उन्होंने रश्मिका मंदाना कि तारीफ करते कहा अपने असाधारण वाइब के साथ, उन्होंने इस फिल्म को और भी ज्यादा खास बना दिया है. रश्मिका मंदाना के फैंस उनके हिंदी डेब्यू को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अमर ने यह भी कहा कि रश्मिका के साथ जुड़ कर और उनके आसपास काम करना बहुत अच्छा लगा. रश्मिका एक जासूसी थ्रिलर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी . जो एक रॉ एजेंट की यात्रा के बारे में बताती है. साथ ही पाकिस्तानी धरती पर भारत के गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करती है. अभिनेत्री अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन साझा करेंगी और उनकी संभावित केमिस्ट्री ने फिल्म के निर्माण को उत्सुक बना दिया है. अब हर किसी को रश्मिका मंदाना के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें है. इसी के साथ ही आपको बतादें रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, अमर बुटाला और गरिमा मेहता, परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, और शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, 'मिशन मजनू' में शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी हैं. रश्मिका ने मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है जहां उनके चाहने वालों कि सख्या काफी है. रश्मिका मंदाना 'किरिक पार्टी', 'अंजनी पुत्र', 'गीता गोविंदम', 'डियर कॉमरेड' जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में दिखाई दी हैं. वह जल्द ही फहद फासिल, अल्लू अर्जुन तेलुगु-स्टारर 'पुष्पा' में भी दिखाई देंगी.
- HIGHLIGHTS
- रश्मिका मंदाना जल्द बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी
- रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन साझा करेंगी
- रश्मिका बॉलीवुड फिल्म'मिशन मजनू' में आंएगी नजर
Source : Bhasha/News Nation Bureau