New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/resize-44.jpg)
DRASHTI DHAMI( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
DRASHTI DHAMI( Photo Credit : News Nation)
अगर टीवी की मशहूर अदाकाराओं का नाम लिया जाए तो उनमें से दृष्टि धामी (DrashtiDhami) भी एक है. दृष्टि ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अहम पहचान बनाई. दृष्टि चुलबुली भूमिका निभाने से लेकर सोशल साइड पर पर अपने बोल्ड (Bold) और ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती है. दृष्टि धामी (DrashtiDhami) ने अपनी अच्छी एक्टिंग के दम पर सभी का दिल जीता है. एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने एक टीवी की दुनियां में लंबा सफर तय किया है.अब दृष्टि का स्टाइल और फैशन सेंस दोनों काफी बदला हुआ है.आज हम उनमें क्या बदलाव हुए है .उसपर आपको जानकारी देंगे .दृष्टि धामी का अंदाज काफी बदला हुआ है. दृष्टि अब पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट और एलिगेंट नजर आ रहीं हैं. दृष्टि अब हर तरह के आउटफिट को पहनती है. साथ ही उन्हें पहनने से कतराती भी नहीं हैं. दृष्टि ने देसी गर्ल के अंदाज से लेकर बोल्ड लुक से अपने फैंस को कायल बनाया है.दृष्टि के बेहतरीन अंदाज को फैंस ने हमेशा सराहा है. जब उन्होने इंडियन आउटफिट पहना तो उनके फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिये. दृष्टि धामी अपनी एक्टिंग एबिलिटी और सरटोरियल च्वॉइस, दृष्टि अट्रैक्ट करने में कभी फेल नहीं हुई. उन्होंने अलग-अलग लुक और आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट कर सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा. साथ ही कभी इन एक्सपेरिमेंट को करने से कतराई भी नहीं हैं.दृष्टि के बाल घुंघराले हैं और वह अपने हेयर स्टाइल के साथ भी कुछ ना कुछ लुक करना पसंद करती हैं. वह हर अलग-अलग मौके पर डिफ्रेंट हेयर स्टाइल केरी करना पसंद करती हैं.आपको बतादें दृष्टि को बिकिनी लुक फ्लॉन्ट करने में भी कोई एतराज नहीं है. दृष्टि ने बिकनी लुक में भी अपना जलवा बिखेरा है.जिसे फैंस के होश उड़ गए थे. वह अपने लुक सिंपल रखना पसंद करती हैं.
यह भी पढ़े:जानें शक्ति कपूर ने श्रद्धा कपूर की शादी पर क्या कहा
दृष्टि कभी-कभी ट्राइसेप पुश-अप्स, कोर एक्सरसाइज, प्लायोमेट्रिक्स और बहुत कुछ करते हुए वर्कआउट वीडियो पोस्ट करती हैं.दृष्टि धामी टेलीविजन पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से घर-घर मशहूर हो चुकी हैं.अभिनेत्री दृष्टि धामी की वेब सीरीज ‘द एंपायर’से सामने आए हुए पहले लुक से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. इस सीरीज में दृष्टि धामी पहली बार एक योद्धा राजकुमारी के रूप में डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं थीं. फिल्मकार निखिल अडवाणी ने वेब सीरीज ‘द एंपायर’ को एक राजवंश की कहानी के तौर पर बनाया है. सीरीज को हिंदी मनोरंजन जगत की अब तक की सबसे विशाल वेब सीरीज माना जा रहा है.दृष्टि धामी से पहले इस सीरीज से अभिनेता कुणाल कपूर है. इस वेब सीरीज ‘द एंपायर’ में शबाना आजमी भी एक खास किरदार निभाया है.इसके साथ ही ,अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में अभिनेत्री दृष्टि धामी कहती हैं, ‘‘मैंने टेलीविज़न पर विविध तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन इस तरह का किरदार मैं पहली बार निभा रही हूं. वेब सीरीज ‘द एंपायर’ में शाहीपन है, लेकिन साथ ही इसके लिए उसने एक वॉरियर के आकार में खुद को ढाला भी है. लुक का हर परीक्षण रोमांचक अनुभव लेकर आया, जिससे मुझे इस किरदार को बेहतर रूप में समझने में मदद मिली.’’
Source : Bhasha/News Nation Bureau