Tum Kya Mile: रणवीर ने बनाई 'तुम क्या मिले' पर इंस्टा रील, आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट 

रणवीर और आलिया की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का सॉन्ग 'तुम क्या मिले' इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. साथ ही अब इस गाने पर आलिया और रणवीर ने एक रील भी बनाई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Ranveer Singh reel opn Tum kya mile

Tum Kya Mile( Photo Credit : Social Media)

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर ने किया है. जब से फिल्म का टीजर सामने आया है फैंस काफी उत्सुक हैं. साथ ही अब हाल ही में फिल्म से पहला गाना रिलीज हुआ था. सॉन्ग का नाम है 'तुम क्या मिले' इस गाने में रणवीर और आलिया की केमेस्ट्री देख सब दीवाने हो गए. सॉन्ग रिलीज होते ही यह चार्टबस्टर बन चुका है. खूबसूरत लोकेशंस, शानदार केमिस्ट्री और बाकी सभी चीजों ने सीधे सभी फैंस के दिलों में जगह बना ली है. आलिया ने हाल ही में दुबई बीच पर गाने पर एक रील बनाई और हमारा दिल जीत लिया और अब रणवीर भी उनके नक्शेकदम पर चले हैं और अभिनेता की यह रील आपको होश उडा देगी. 

Advertisment

आपको बता दें कि, रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के पॉपुलर गाने तुम क्या मिले' को रीक्रिएट करते हुए एक वीडियो शेयर किया. रील में उन्हें नीले रंग की डेनिम के ऊपर बेज रंग की शर्ट पहने देखा जा सकता है. साथ ही रील में, उन्हें बीच से लेकर पहाड़ियों और बर्फीले पहाड़ों तक कई बदलते स्थानों के सामने डांस करते हुए देखा जा सकता है. रणवीर की यह रील आलिया भट्ट की रील के ठीक बाद आई जहां उन्होंने दुबई के समुद्र तट से गाने को फिर से बनाया. इस रील को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, “आलिया के रील जितना बजट नहीं था #TumKyaMile.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इसके बाद, इस रील को आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा, "Hahahahahahaha"

यह भी पढ़ें - Parineeti-Raghav Chadha: सिर पर पल्लू-बिना मेकअप गोल्डन टेंपल पहुंची परिणीति चोपड़ा, राघव संग किए दर्शन

इस बीच फिल्म के बारे मे बात करें तो, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नर्देशन 7 साल के लंबे ब्रेक के बाद करण जौहर कर रहे हैं. उनकी पिछली निर्देशित फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म में रणवीर सिंह रॉकी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जबकि आलिया भट्ट रानी की भूमिका में हैं. रिपोर्टों के अनुसार, रोमांटिक ड्रामा रॉकी और रानी की जीवन से भी बड़ी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पंजाबी और बंगाली परिवारों से आते हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं. 

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Entertainment News Ranveer Singh news-nation news nation tv news nation live Alia Bhatt bollywood
      
Advertisment