रणवीर सिंह ने दिया किंग खान को टक्कर, उनके बंगले के पास लिया अपार्टमेंट

अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में जगह बनाने वाले स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं. उनके खबरों में आने की वजह बिल्कुल साफ है. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने  मुंबई के पॉश एरिया बैंडस्टैंड में प्रॉपर्टी खरीदी है.

अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में जगह बनाने वाले स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं. उनके खबरों में आने की वजह बिल्कुल साफ है. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने  मुंबई के पॉश एरिया बैंडस्टैंड में प्रॉपर्टी खरीदी है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
KING KHAN

Ranveer Singh( Photo Credit : Social Media)

अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में जगह बनाने वाले स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं. उनके खबरों में आने की वजह बिल्कुल साफ है. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने  मुंबई के पॉश एरिया बैंडस्टैंड में प्रॉपर्टी खरीदी है. जिसकी वजह से वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. यहां कई सारे दिग्गज सितारों का बंगला है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) तक का बंगला शामिल है. एक्टर के अपार्टमेंट की कीमत हैरान करने वाली थी, जिसे जानने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए  - उर्फी जावेद के लुक ने खींचा सभी का ध्यान, ब्रालैस होकर पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी में नजर आईं

आपको बता दें कि एक्टर ने एक सी फेसिंग अपार्टमेंट की डील करी है, जिसकी 7.13 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई गई है. खबरों के अनुसार, रणवीर सिंह द्वारा खरीदा गया अपार्टमेंट 16, 17, 18 और 19वें फ्लोर में फैला हुआ है,  जिसमें 11, 266 स्क्वायर फीट का कारपेट एरिया है. यह अपार्टमेंट  1300 स्क्वायर फीट का टैरेस एरिया भी कवर करता है. इस प्रॉपर्टी की कीमत 119 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है. ख़बरों की मानें तो इस सी फेसिंग अपार्टमेंट के साथ रणवीर सिंह को कई गाड़ियों की पार्किंग स्पेस भी मिली है. आपको बता दें कि रणवीर ने जहां प्रॉपर्टी ली है वहां प्रॉपर्टी के रेट बेहद ज्यादा है. यहां प्रति स्क्वायर फिट प्रॉपर्टी का रेट 1 लाख रुपए के आस-पास है. 

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्टर को आखिरी बार ‘जयेशभाई जोरदार’ में देखा गया था. इसके साथ ही वो जल्द करण जौहर की ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ में अपनी एक्टिंग का दम दिखाएंगे. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म के आने का फैंस को इंतजार है. फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

Shah Rukh Khan Ranveer Singh Deepika Padukone Ranveer Singh new house Ranveer Singh new house cost Ranveer Singh quadruplex Ranveer Singh property
      
Advertisment