logo-image

इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगी रणवीर-दीपिका स्टारर फिल्म '83'

फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बात की जानकारी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर और पोस्ट शेयर करते हुए दी है

Updated on: 26 Sep 2021, 05:49 PM

highlights

  • रणवीर सिंह की फिल्म 83 क्रिसमस पर होगी रिलीज
  • फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' की नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बात की जानकारी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर और पोस्ट शेयर करते हुए दी है. फिल्म में रणवीर पूर्व विश्व कप विजेता क्रिकेट के कप्तान कपिल देव और दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सिनेमाघर लंबे वक्त तक बंद रहे, ऐसे में अब एक के बाद एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अब इस दिन होगी रिलीज

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म की रिलीज डेट कन्फर्म करते हुए बताया कि फिल्म 5 भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. बता दें कि यह फिल्म पहले इस साल के शुरुआत में रिलीज होने वाली थी और उससे पहले फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) और लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट टलती गई. इस मल्टीस्टारर फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया है. स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था, अब देखना होगा फिल्म '83' बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को ये ऐलान किया कि 22 अक्टूबर 2021 से पूरे राज्य में सिनेमाघरों को खोल दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद से फिल्म मेकर्स काफी खुश हैं. फिल्म के बारे में बात करें तो साल 1983 के विश्व कप की जीत ने भारत को खेल की दुनिया में जगमगाता सितारा बना दिया था. फिल्म में क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले कपिल देव (Kapil Dev) के सफर को दिखाया जाएगा. फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा वह फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ शाल‍िनी पांडे, बोमन ईरानी (Boman Irani) महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.