/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/28/ranimukherji-51.jpg)
रानी मुखर्जी( Photo Credit : फोटो- @ranimukherjichopra Instagram)
साल 2004 में आई कुणाल कोहली की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'हम तुम' (Hum Tum) को रिलीज हुए आज पूरे सोलह साल हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म की अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) संग अपने शूटिंग के अनुभवों को शेयर किया, जिनका हाल ही में निधन हो गया है. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने कहा, ''हम तुम' हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा क्योंकि चिंटू अंकल इस फिल्म का हिस्सा थे और मुझे आज भी एम्सटर्डम में हमारे शूटिंग के दिनों की याद आती है. हाल ही में, उनके असामयिक निधन से पहले जब मैं उनसे मिली थी, तो हमने अपनी इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी पुरानी बातों का जिक्र किया. उन दिनों एम्सटर्डम में शूटिंग के दौरान हमने जितने मजे किए, उन सभी पुरानी यादों के बारे में हमने खुलकर बात की.'
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने याद करते हुए कहा कि ऋषि कपूर ने खुद पर यकीन करते हुए फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान के पिता की भूमिका को निभाने के लिए तैयार हो गए थे.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में उर्वशी रौतेला ने की हाउस पार्टी, Video हुआ वायरल
उन्होंने कहा, 'मुझे साफ तौर पर याद है कि यह उन पहली फिल्मों से एक है, जिनमें चिंटू अंकल ने मुख्य कैरेक्टर रोल निभाने शुरू किए थे. उन्होंने विश्वास रखा और सैफ के पिता की भूमिका को निभाने के लिए तैयार हो गए क्योंकि इससे पहले तक वह हमेशा से फिल्मों में मुख्य किरदार में रहे थे. उन्होंने अपने इस किरदार को स्वीकारा और हमेशा की तरह शानदार रहे और हमारी फिल्म को वाकई में खास बना दिया.'
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सारा अली खान ने फैंस को कराया 'भारत दर्शन', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
रानी का कहना है कि ऋषि कपूर का निधन एक बहुत बड़ा नुकसान है. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने कहा, 'यह पहली फिल्म थी और हमने खूब सारी बातें की और खूब हंसे. मैं हमेशा से ही चिंटू अंकल की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं और मेरे लिए उनका निधन एक दोहरी क्षति है क्योंकि वह एक ऐसे इंसान थे जिन्हें मैं अच्छे से जानती थी और जिनकी मैं बहुत बड़ी प्रशंसक हूं.'
Source : IANS