/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/16/sharmaji-namkeen-video-35.jpg)
प्रोस्थेटिक्स के जरिए रणबीर पूरी करना चाहते थे 'शर्माजी नमकीन'( Photo Credit : फोटो- @PrimeVideoIN Twitter)
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' (Sharma Ji Namkeen) का इंतजार सभी को है. फैंस आखिरी बार बड़े पर्दे पर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को
देखने के लिए बेताब हैं. पांच दशकों तक बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके ऋषि कपूर की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. आज ऋषि कपूर के बेटे और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फिल्म को लेकर एक मैसेज शेयर किया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan दिखे शर्टलेस, 'Pathan' के सेट से तस्वीरें हुईं लीक
we can’t put in words what we want to share, but 2 legends playing a single role is so rare 🥺 #SharmajiNamkeenOnPrime, trailer out tomorrow@chintskap@SirPareshRawal@thisisnothitesh@excelmovies@MacguffinPpic.twitter.com/gHcWGfFIPG
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) March 16, 2022
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के वीडियो को अमेजन प्राइम वीडियो पर शेयर किया गया है. वीडियो में रणबीर कह रहे हैं कि उनके पिता के निधन के बाद निर्माताओं ने वीएफएक्स के जरिए फिल्म को रणबीर के प्रोस्थेटिक्स मेकअप के जरिए फिल्म को पूरा करने की कोशिश की. लेकिन वो फेल हो गए. बाद में एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने ऋषि कपूर के आखिरी परफर्मेंस को पूरा किया. वीडियो में रणबीर अभिनेता परेश रावल का आभार जता रहे हैं.
रणबीर कहते हैं कि शर्माजी नमकीन हमेशा मेरे पिता की सबसे प्यारी यादों में से एक रहेगी. 'शर्माजी नमकीन' सेवानिवृत्त हुए एक व्यक्ति की कहानी बताती है, जो एक महिलाओं के किटी सर्कल में शामिल होने के बाद खाना पकाने के अपने जुनून का पता लगाता है. फिल्म का प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को प्रीमियर होने वाला है.