रणबीर कपूर के मोबाइल स्क्रीनसेवर में आज भी पिता ऋषि कपूर की है तस्वीर, नीतू कपूर का छलका दर्द

फिल्म इंडस्ट्री वैसे तो कई सारे एक्टर हैं जिनके लोग दिवाने हैं. लेकिन एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के पीछे जो लोगों का दीवानापन हैं वो अलग सा ही नजर आता है. भले ही एक्टर (Rishi Kapoor) आज इस दुनिया में नहीं है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
rishi kapoor  2

Ranbir Kapoor( Photo Credit : Social Media)

फिल्म इंडस्ट्री वैसे तो कई सारे एक्टर हैं जिनके लोग दिवाने हैं. लेकिन एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के पीछे जो लोगों का दीवानापन हैं वो अलग सा ही नजर आता है. भले ही एक्टर (Rishi Kapoor) आज इस दुनिया में नहीं है. लेकिन एक्टर (Rishi Kapoor) के चाहने वालो के दिल में उनके पीछे दीवानापन खत्म नहीं हुआ है. अक्सर एक्टर के फैंस उनके किसी ना किसी मौके पर याद करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सी थी. जिस दिन उनके फैंस और परिवारवालों ने उन्हें याद किया है.  इस दौरान एक्ट्रेस  नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने पति ऋषि कपूर को याद किया है.  इसके साथ ही उन्होंने ये बात साझा कि उनके बेटे रणबीर (Ranbir Kapoor)आज भी अपने पिता को याद करते हुए रो देते हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए -  बिपासा बसु ने साझा की अपने शादी की अनदेखी झलक, मांग में सिंदूर भरते नजर आए पति करण

आपको बतादें, एक्ट्रेस (Neetu Kapoor)ने एक बड़े मीडिया संस्थान को अपना इंटरव्यू दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. नीतू ने कहा, शुरुआत के 6 महीने हमारे लिए बहुत टफ थे. हम लोग बहुत रोए. लेकिन जिंदगी आगे चलती रहती है. मैं हर वक्त रो नहीं सकती, घर पर नहीं बैठ सकती. हम सबको आगे बढ़ना होता है. हम अब भी उन्हें हर दिन याद करते हैं.'

नीतू कपूर का छलका दर्द -

वहीं मां नीतू (Neetu Kapoor) ने बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बारे में यह बात बताई कि रणबीर उन्हें बहुत याद करते हैं. उसके मोबाइल के स्क्रीनसेवर में अब भी पिता ऋषि कपूर की तस्वीर ही लगी हुई है. कभी- कभी मैं उसकी आंखों में आंसू देखती हूं. लेकिन वो ख़ुद को हमेशा मज़बूत  बनाए रखता है.' इस दौरान नीतू  (Neetu Kapoor)काफी भावुक नजर आई थी . उनकी यह बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

entertainment Ranbir Kapoor Screensaver Rishi Kapoor trending entertainment latest entertainment Rishi Kapoor Neetu Kapoor Neetu Kapoor Remember latest entertainment news Film entertainment Neetu Kapoor Misses Rishi Kapoor Ranbir Kapoor
      
Advertisment