Ranbir Kapoor के इस घर में दुल्हन बनकर आएंगी आलिया भट्ट, देखें Photos

रणबीर और आलिया (Ranbir-Alia Wedding) की शादी आज 14 अप्रैल को वास्तु में होगी जहां रणबीर कपूर रहते हैं. शादी के बाद आलिया भी रणबीर के साथ वास्तु में शिफ्ट हो जाएंगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Ranbir kapoor

Ranbir Kapoor के इस घर में दुल्हन बनकर आएंगी आलिया भट्ट( Photo Credit : फोटो- @ayan_mukerji Instagram)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir-Alia Wedding) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. आज दोनों जनम-जनम के लिए शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रणबीर और आलिया की शादी आज 14 अप्रैल को वास्तु में होगी जहां रणबीर कपूर रहते हैं. शादी के बाद आलिया भी रणबीर के साथ वास्तु में शिफ्ट हो जाएंगी. रणबीर कपूर के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में वह साल 2016 में शिफ्ट हुए थे जिसका इंटीरियर किसी और ने नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है. गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रणबीर के घर की तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें रणबीर का आलीशान घर नजर आ रहा था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'Bhool Bhulaiyaa 2' के टीजर को देख कांप जाएगी रूह, कार्तिक आर्यन का दिखा स्वैग

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

मुंबई के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में शिफ्ट होने से पहले रणबीर कपूर परिवार के साथ अपने चेंबूर स्थित खानदानी घर में रहते थे. शादी के बाद आलिया भट्ट भी रणबीर कपूर के साथ वास्तु में रहेंगी. घर का इंटीरियर कमाल का है. कल यानी 13 अप्रैल को आलिया और रणबीर की मेहंदी थी. जिसमें पंजाबी चार्टबस्टर मेरा लांग गवाचा, आशा भोसले और शमशाद बेगम क्लासिक कजरा मोहब्बत वाला और दिलबरो जैसे गाने प्लेलिस्ट का हिस्सा थे. बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर और आलिया की शादी का इंतजार फैंस बीते साल से कर रहे हैं. 

Ranbir kapoor house Ranbir Kapoor Photo Ranbir Kapoor video vastu apartment
      
Advertisment