शादी के तुरंत बाद Rashmika को स्पेशल फील कराने में लगे थे Ranbir, ऐसे हुआ खुलासा

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट संग शादी के तुरंत बाद अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे. इस बीच हाल ही में जानकारी सामने आ रही है कि इस दौरान रणबीर ने रश्मिका के स्पेशल खाने के लिए अपने कुक को जिम्मेदारी दी थी.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
ranbir kapoor rashmika mandanna

रश्मिका मंदाना ने किया ऐसा खुलासा( Photo Credit : Social Media)

अगर आपको याद हो तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी शादी के बाद कोई ब्रेक नहीं लिया था और अपने-अपने काम पर लौट गए थे. रणबीर (Ranbir Kapoor workfront) अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' (Animal) की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे. जिसमें एक्टर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. उस दौरान शूटिंग के समय की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आयी थी. लेकिन फिलहाल जो मामला सामने आ रहा है, उसे सुनने के बाद लोग रणबीर (Ranbir Kapoor Rashmika Mandanna) को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt को छोड़कर वादियों में Rashmika Mandanna के साथ दिखे Ranbir Kapoor

दरअसल, खुलासा हुआ है कि सेट पर शूटिंग (Animal shooting) के दौरान रश्मिका के लिए स्पेशल ब्रेकफास्ट बनाने के लिए रणबीर ने अपने कुक को लगाया था. इस बारे में रश्मिका (Rashmika Mandanna latest statement) ने खुद बताया कि वो बोरिंग ब्रेकफास्ट से तंग आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने बताया, “उसने (रणबीर ने) अगले दिन अपने कुक से खाना बनवाया और मैं रोने लगी कि 'एक ही खाना इतना अच्छा कैसे हो सकता है? सॉरी लेकिन यह बहुत अच्छा है.' रणबीर ने कहा, 'तुम वह बोरिंग खाना क्यों खा रही हो?' जिस पर मैंने कहा, 'तुम्हें अच्छा कुक मिला है.' हम नहीं हैं. हम आम आदमी हैं.''

गौरतलब है कि इस फिल्म में पहले परिणीति चोपड़ा (Rashmika Mandanna Replaces Parineeti Chopra) एक्टर रणबीर के साथ लीड रोल में दिखने वाली थी. लेकिन किन्हीं वजहों से एक्ट्रेस को इस फिल्म को छोड़ना पड़ा. जिसके बाद उस रोल के लिए रश्मिका मंदाना को साइन किया गया. आपको बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी (Animal starcast) नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 11 अगस्त, 2023 को रिलीज (Animal release date) किया जा सकता है. जिसके लिए स्टार्स के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 

Entertainment News Animal Ranbir Kapoor Rashmika Mandanna
      
Advertisment