रणबीर- आलिया के शादी की तैयारियां हुई कंप्लीट, रिसेप्शन तक के लिए होटल बुक

रणबीर- आलिया के शादी के फंक्शन की पांच दिन के होंगे. खबरों के अनुसार 16 अप्रैल को यह जोड़ी देर रात सात फेरे लेगी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Ranbir-Alia

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड में कई सारे कपल ने शादी रचा ली है. और अब किसी के शादी का इंतजार है तो वो हैं सभी के फेवरेट कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और आलिया भट्ट (Alia Bhatt). इनके शादी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं.  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर और आलिया 10 दिन शादी करने वाले हैं. इन दिनों ये कपल अपनी शादी की तैयारियों में लगा हुआ है. वहीं आलिया (Alia Bhatt) एक के बाद एक हिट फिल्में कर छाई हुई हैं.  हालही में आई फिल्म RRR के सक्सेस के बाद एक्ट्रेस (Alia Bhatt)के खुशी का ठिकाना नहीं है. अभी तक इनकी शादी को लेकर कोई भी खबर खुलकर सामने नहीं आई है. उनके शादी को लेकर सारी चीजें सिक्रेट रखी गई हैं.

Advertisment

publive-image

यह भी जानिए -  बढ़ते वजन के चलते नरगिस फाखरी को लोगों ने करार दिया था प्रेग्नेंट, एक्ट्रेस का छलका दर्द

आपको बता दें कि (Ranbir Kapoor)रणबीर- आलिया (Alia Bhatt)के शादी के फंक्शन की पांच दिन के होंगे.   खबरों के अनुसार 16 अप्रैल को यह जोड़ी देर रात सात फेरे लेगी.  शादी फंक्शन निजी कार्यक्रम में चैंबूर हाउस में आयोजित किया जाएगा. शादी समारोह के लिए वेडिंग प्लानर्स भी बुक कर लिए गए हैं.  इसके अलावा चैंबूर हाउस की सिक्योरिटी के लिए बॉडागार्ड्स भी हायर किए जा चुके हैं, ताकि इस खास दिन की कोई भी तस्वीर बाहर लीक ना हो सके. शादी के लिए बुक किए गए केटरर्स से लेकर बॉडीगार्ड की टीम के सदस्यों तक सभी को एनडीए साइन करने को भी कहा गया है. इसके अलावा निजी शादी समारोह के बाद 19 अप्रैल को रणबीर- आलिया का रिसेप्शन सांताक्रूज के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंडस्ट्री के उनके दोस्त शामिल होंगे.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा की ड्रेस पहनेंगी. 

alia ranbir honeymoon details Ranbir-Alia wedding preparations alia bhatt wedding pics Ranbir Alia wedding Alia Bhatt ranbir kapoor marriage date
      
Advertisment