जब Tiger Shroff को कहा गया था ट्रांसजेंडर, मां ने गाली से दिया था जवाब

बॉलीवुड एक्टर Tiger Shroff आज इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्शन हीरो में से एक माने जाते हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Tiger shroff birthday

हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर Tiger Shroff आज इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्शन हीरो में से एक माने जाते हैं. उनके जिम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. सालों की मेहनत से उन्होंने एक कमाल की फिजीक बनाई है लेकिन शुरुआत में वह अपने लुक के लिए बहुत ट्रोल हुए थे. खुद टाइगर ने अरबाज खान के शो 'पिंच' में इसका जिक्र किया था. टाइगर ने बताया कि 'हीरोपंती' के समय लोग उनके लुक को लेकर बेहद जजमेंटल थे. सोशल मीडिया पर कई लोग थे जो कहते थे, 'ये जैकी श्रॉफ का लड़का नहीं लगता', 'अरे ये हीरो है या हीरोइन'. टाइगर ने ये सभी बातें सुनी लेकिन हार मानने की जगह अपनी मेहनत से जवाब दिया.

Advertisment

डायरेक्टर ने कह दिया था ट्रांसजेंडर

टाइगर को केवल आम जनता ही नहीं बल्कि फिल्म लाइन के लोगों के कमेंट भी सुनने को मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार एक डायरेक्टर ने टाइगर के लुक का मजाक उड़ाया था. उस डायरेक्टर ने टाइगर को ट्रांसजेंडर और मोस्ट ब्यूटिफुल वुमेन कहा था. जब डायरेक्टर का यह बयान बाहर आया तो टाइगर की मां आयशा श्रॉफ भड़क गई थीं.

कौन था वो डायरेक्टर ?

घटना 2017 की है. विद्युत जामवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप पोस्ट की थी. उन्होंने दावा किया था कि शराब के नशे में धुत डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने उन्हें और टाइगर श्रॉफ को भिड़ाने की बात कर रहे हैं. 2.17 मिनट के इस क्लिप में उन्होंने टाइगर को ट्रांसजेंडर और मोस्ट ब्यूटिफुल वुमेन कहा था. उन्होंने विद्युत को भी गालियां दी थीं.

यह भी पढ़ें: Naga Shaurya Video: बीच सड़क लड़की को पिटता देख आग बबूला हुए एक्टर, लड़के को दबोचा

यह क्लिप सोशल मीडिया वायरल होने के बाद बहुत हंगामा हुआ था. टाइगर की मां ने इस वीडियो के जवाब में कहा था कि कुत्ते भौंकते रहते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस पर जैकी श्रॉफ का कहना था, मैं अब क्या कहूं? कुछ लोगों पर मेरे बेटे का इतना असर है कि वे अपना काम छोड़कर शेर के बच्चे पर कमेंट करने लगते हैं. जब मामले ने तूल पकड़ी तो राम गोपाल वर्मा ने इस मामले में माफी मांगी थी.

Tiger Shroff Unknown Facts Tiger Shroff Tiger shroff birthday
      
Advertisment