/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/02/naga-shaurya-video-30.jpg)
नागा शौर्य की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है( Photo Credit : सोशल मीडिया)
तेलुगू एक्टर नागा शौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक कपल के बीच हुए झगड़े को सुलझाते दिख रहे हैं. झगड़ा भी ऐसा-वैसा नहीं. दरअसल लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था. नागा वहां से गुजर रहे थे. उनकी नजर पड़ी तो वे गाड़ी से उतरे और उस लड़के को दबोच लिया. नागा को देख वहां भीड़ जमा होने लगी और इसी बीच किसीने यह वीडियो बनाया. इसमें आप देखेंगे कि नागा उस लड़के से कह रहे हैं कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से माफी मांगे. वीडियो वायरल होने के बाद नागा की काफी तारीफ हो रही है.
वीडियो क्लिप में नागा काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. दरअसल शायद उस लड़के ने लड़की पर हाथ उठाया था. इसे देख नागा का गुस्सा भड़का और उन्होंने नीचे उतरकर उस लड़के को दबोच लिया. आप देखेंगे कि नागा ने गुस्से में उस लड़के का हाथ पकड़ लिया और लड़की उनके और अपने पार्टनर में बीच-बचाव करने की कोशिश करती है. नागा उस लड़के से कह रहे थे कि वह लड़की से माफी मांगे. सड़क पर लड़ाई-झगड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है. इस तरह की लड़ाइयों में हमेशा तमाशबीन लोग ही नजर आते हैं लेकिन नागा का बीच सड़ रुककर महिला के लिए आवाज उठाना इंटरनेट यूजर्स को बहुत पसंद आया.
నడిరోడ్డుపై యువతిని కొట్టినందుకు యంగ్ హీరో ఆ వ్యక్తిపై ఆగ్రహం.!#HERO#nagashaurya#humanity stopped young Man Beating Women On Road.#TollywoodActor young hero #nagashaurya felt like a real hero after witnessing an incdent happning bfore his eyes
— Sunil Veer (@sunilveer08) February 28, 2023
#PhalanaAbbayiPhalanaAmmayipic.twitter.com/1NqgnR3YWQ
नागा बोले - तुमने थप्पड़ क्यों मारा ?
आप देखेंगे कि नागा लड़के से कह रहे थे कि माफी मांगो. इस पर लड़का जवाब देता है - वो मेरी गर्लफ्रेंड है. नागा का कहना इतना था कि लड़के का व्यवहार गलत है और उसे माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, गर्लफ्रेंड है तो ये मतलब नहीं कि आप थप्पड़ मारोगे. ट्विटर पर लोग नागा की खूब तारीफ कर रहे हैं. उन्हें रियल सुपर स्टार और अच्छा आदमी जैसे टैग दिए जा रहे हैं.