Advertisment

राम चरण की पत्नी उपासना ने लिखा बहन अनुश के लिए प्यार भरा नोट

राम चरण (Ram charan) की साली की शादी हाल ही में हुई है. जिसकी तस्वीरें उनकी पत्नी उपासना ने शेयर की है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Upasana Kamineni Konidela

Upasana Kamineni Konidela( Photo Credit : InstaidUpasanaKamineniKonidela)

Advertisment

साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर राम चरण (Ram charan)की साली की शादी हाल ही में हुई है. जिसकी चर्चा जोरो पर है.  बहन की शादी कुछ तस्वीरें उपासना कामिनेनी कोनिडेला (Upasana Kamineni Konidela)ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है. जिसमें कई तस्वीरें शामिल है. तस्वीरों में उपासना की बहन अनुश बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. जिसे देखने के बाद उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है. तस्वीर में अनुश अपने पति अरमान संग शादी की रस्में निभाती हुई नजर आ रही हैं.

यह भी जानें - विक्की और कैट की शादी बनी, दिल्ली और यूपी पुलिस के लिए सेफ्टी का एक एग्जांपल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)

आपको बतादें,  उपासना ने तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसको उन्होंने एक प्यार सा कैप्शन देते हुए लिखा है-  सच में ये मेरी जिंदगी का सबसे शानदार पल है. बहुत बहुत आभार. मेरी बहन के लिए आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. मैं आपके प्यार से अभिभूत हूं. उपासना ने जैसे ही फोटोज शेयर की वैसे ही बधाइयों के ताते लग गए.  शादी की तस्वीरों के साथ एक और बात चर्चा में है वो है उपासना का लंहगा. जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बहन की शादी में वो 9 साल पुराना लहंगा पहनी हुई थी. 

Ram Charan Upasana Kamineni Konidela
Advertisment
Advertisment
Advertisment