फिल्म KGF 2 के एक्टर यश पर लट्टू हुए राम चरण, भरभरकर की तारीफ

राम चरण (Ram charan) का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
ram yash

RAM CHARAN ( Photo Credit : Social Media)

साउथ के पॉपुलर एक्टर यश (Yash) अपनी स्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हर कोई फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहा है. फिल्म के हर किरदार की जोरों शोरों से चर्चा हो रही है. लेकिन जिसमें सबसे ज्यादा सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा है वो हैं एक्टर यश. उनकी एक्टिंग की लोग खूब सराहना कर रहे हैं. बड़े पर्दे पर फिल्म का जलवा कायम है.  वहीं जब हर कोई यश (Yash) की तारीफ कर रहा है तो साउथ के सुपर किंग राम चरण भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी एक्टर (Yash) की खूब सराहना की है. राम चरण ने अपने इंस्टग्राम पर 'केजीएफ 2' का पोस्टर शेयर करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है. 

Advertisment

फिल्म KGF 2 के एक्टर यश पर लट्टू हुए राम चरण

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

बता दें, अपने पोस्ट में साउथ स्टार रामचरण (Ram charan) ने लिखा, 'बधाई मेरे भाई प्रशांत नील और पूरी टीम को #KGF2 की अपार सफलता के लिए. रॉकी !! मेरे भाई यश...आपकी परफॉर्मेंश शानदार है और ऑनस्क्रीन आपकी उपस्थिति प्रशंसनीय है. संजय दत्त जी और रवीना टंडन जी, राव रमेश गरु आपके अब तक के सबसे अच्छे काम को देखकर खुशी हुई. राम चरण (Ram charan) का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताते चले कि हर कोई उनके इस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. अगर फिल्म 'केजीएफ 2' की बात की जाए वाकई यह फिल्म धमाकेदार हर किसी के दिल में इस फिल्म छाप छोड़ दी है. फिल्म कम दिनों में ही फिल्म के लागत के बराबर कमाई कर ली है. यह किसी भी फिल्म के लिए किसी उपलब्घि से कम नहीं होता है. 

यह भी जानिए -  विक्रम भट्ट की फिल्म से अविका गौर की हो रही है बॉलीवुड में एंट्री, लोग कर रहें हैं इस बात पर कमेंट्री


 

Jr NTR rivalry Ram Charan KGF Star Yash Raveena Tandon Ram Charan Sanjay Dutt KGF 2 Box office Collection RRR Ram Charan
      
Advertisment