विक्रम भट्ट की फिल्म से अविका गौर की हो रही है बॉलीवुड में एंट्री, लोग कर रहें हैं इस बात पर कमेंट्री

विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने सोशल मीडिया पर अविका गौर और महेश भट्ट की एक साथ तस्वीर साझा की है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
avika gor

Avika Gaur ( Photo Credit : Social Media)

टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने बेहद कम उम्र में अपनी पहचान बना ली थी. उन्होंने (Avika Gor) अपने शो बालिका वधू (Balika Vadhu) से घर- घर पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक सीरियल किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी गजब की पहचान बनाई है. टीवी और साउथ में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस अदाओं का जलवा अब बॉलीवुड में भी दिखाएंगी. दरअसल, अविका अब विक्रम भट्ट की फिल्म में काम करने को तैयार हैं.  इस बात की जानकारी विक्रम भट्ट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

Advertisment

यह भी जानिए -  Sidharth Malhotra संग ब्रेकअप की खबरों के बाद Kiara Advani ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई!

आपको बता दें, विक्रम भट्ट ने सोशल मीडिया पर अविका गौर और महेश भट्ट की एक साथ तस्वीर साझा की है. तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 1920 ने मेरे जीवन में नया चैप्टर शुरू किया और अब 1920 में सेट की गई एक और फिल्म इंडस्ट्री में आएगी.टैलेंटिड अविका गौर और डायरेक्टर कृष्णा भट्ट. 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट को मेरे मैंटॉर और गुरु महेश भट्ट ने लिखी है. इस बार मैं प्रोड्यूसर बना हूं. इसके बाद से एक्ट्रेस (Avika Gor) के सभी अपने और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.  हर कोई उनके (Avika Gor) डेब्यू के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है. 

avika gor avika gor bollywood debut Balika Vadhu avika gor 1920 horrors of the heart
      
Advertisment