Ram Charan Surprise : राम चरण ने दिया कियारा आडवाणी को बड़ा सरप्राइज, भावुक हुईं एक्ट्रेस

राम चरण (Ram Charan) एक शानदार एक्टर होने के साथ- साथ एक अच्छे को-स्टार और दोस्त भी हैं.  एक्टर ने अपनी RC15 की को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी पर उन्हें एक प्यारा सरप्राइज दिया है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
129 3 029 0

Kiara Advani And Sidharth Malhotra, Ram Charan ( Photo Credit : Social Media)

राम चरण (Ram Charan) एक शानदार एक्टर होने के साथ- साथ एक अच्छे को-स्टार और दोस्त भी हैं.  एक्टर ने अपनी RC15 की को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी पर उन्हें एक प्यारा सरप्राइज (Ram Charan Surprise) दिया है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. राम चरण के साथ निर्देशक शंकर, निर्माता दिल राजू, और अन्य कलाकारों ने कियारा को एक वीडियो पोस्ट के जरिए शादी (Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding Reception) की बधाई दी है. वहीं एक्ट्रेस ने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया और सभी को इसके लिए धन्यवाद दिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें :  Wedding Reception : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने किया काला चश्मा पर डांस, वायरल हुआ वीडियो

राम चरण सरप्राइज वीडियो - 

आपको बता दें कि अभिनेत्री ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह हमारे लिए सबसे प्यारा सरप्राइज है. प्यार महसूस कर रही हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद. आप लोगों को ढेर सारा प्यार.' इसके अलावा RC15 की टीम ने भी ट्विटर पर वीडियो साझा किया और इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'टीम #RC15 #SVC50 @SidMalhotra और @advani_kiara को एक बहुत ही सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं! आपको जीवन भर खुशी, प्यार और प्रकाश की शुभकामनाएं.' जानकारी के लिए बता दें कि राम चरण कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे.

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी (Sidharth Kiara Wedding) की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने - अपने सोशल मीडिया पर साझा कर अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया था. फैंस कपल की शादी से काफी ज्यादा खुश हैं, क्योंकि वो लंबे अरसे से दोनों को एक दूसरे का होते हुए देखना चाहते थे. 

यह भी पढ़ें :  Bollywood Style Kiss Day 2023 : अपने किस डे को ऐसे बनाएं खास, आपका पार्टनर रहेगा हमेशा आपके साथ

Ram Charan Sidharth Malhotra Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding Reception sidharth kiara wedding Kiara advani bollywood rc 15 Bollywood News
      
Advertisment